Followers

कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी अवतार भड़ाना ने होडल विधानसभा क्षेत्र में मांगे वोट

avtar-bhadana-chunav-prachar-in-hodal-palwal

फरीदाबाद, 07 मई।  कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी अवतार सिंह भड़ाना ने मंगलवार को होडल विधानसभा क्षेत्र के एक दर्जन से अधिक गांवों में आयोजित सभाओं में रोड शो के माध्यम से चुनाव प्रचार किया।

बंचारी, सौंध, होडल, रुंधी, भुलवाना, भिडूकी, हसनपुर, लिखी, खाम्बी, सीया, पिंगौड, दीघोट, नंगला अहसानपुर आदि गांवों में आयोजित सभाओं का आयोजन होडल के विधायक उदयभान द्वारा किया गया.

इस दौरान लोकसभा प्रत्याशी अवतार सिंह भड़ाना ने होडल के मुख्य बाजार में रोड शो भी आयोजित किया.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Election

Faridabad News

Politics

Post A Comment:

0 comments: