Followers

मुस्लिम वोट मांगकर सिद्धू ने कर दिया ध्रुवीकरण, अब हिन्दू एकजुट होकर कर सकते हैं मोदी को वोट

navjot-sindh-sidhu-want-hindu-unite-to-vote-for-bjp-news-in-hindi

नई दिल्ली: कांग्रेस के कद्दावर नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने कांग्रेस के लिए मुस्लिमों का वोट मांगकर एक तरह से हिन्दू-मुस्लिम वोटों का बंटवारा करने का प्रयास किया है, उन्होंने वोटों का ध्रुवीकरण करने के साथ साथ हिन्दुओं को छुपा हुआ सन्देश भी दिया है. वह शायद चाहते हैं कि हिन्दू एकजुट होकर मोदी को वोट करें.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कांग्रेसी नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने बिहार के कटिहार में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए मुसलामानों से कहा कि मोदी के खिलाफ सब कोई एकजुट होकर वोट करो और भाजपा को दोबारा सत्ता में मत आने दो.

सिद्धू ने कहा कि मुसलमान भाइयों आप बिहार में 68 फीसदी हो, मैं आपको चेतावनी देने आया हूँ अगर आप लोग एकजुट हो गए तो मोदी को बुरी तरह हरा दोगे, आप लोग हमारी पगड़ी हो. आप लोगों को पंजाब में और प्यार मिलेगा क्योंकि मैं वहां पर मंत्री हूँ. आप लोग भाजपा को उखाड़ फेंको, ये मेरी विनती है.

नवजोत सिद्धू ने अपने भाषण में सीधा सीधा कहा - मुस्लिमों आप लोग यहाँ 68 फ़ीसदी हैं, आप लोग यहाँ पर बहुसंख्यक हैं. अगर आप लोग एकजुट होकर मोदी के खिलाफ वोट करेंगे तो मोदी सुलट जाएगा, छक्का की तरह मोदी बाउंडरी से बाहर चला जाएगा.

नवजोत सिंह सिद्धू इतने नासमझ भी नहीं हैं कि बिना की मकसद के ऐसा बयान दें, उन्होंने हिन्दुओं को भी इशारा कर दिया है कि तुम लोग जहाँ जहाँ बहुसंख्यक हो वहां पर भाजपा को वोट देकर मोदी को बचाओ वरना मुस्लिम लोग एकजुट होकर मोदी के खिलाफ वोट करेंगे और मोदी को आउट कर देंगे.

अब देखते हैं कि हिन्दू समाज के लोग नवजोत सिद्धू का इशारा समझ पाते हैं या नहीं, हिन्दू समाज के लोग एकजुट होकर भाजपा को वोट करते हैं या नहीं. वैसे चुनाव आयोग ने राजनीतिक पार्टियों को धर्म के आधार पर वोट मांगने से मना किया था लेकिन मायावती और सिद्धू ने चुनाव आयोग के आदशों की धज्जियाँ उड़ा दी.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

India News

Politics

Post A Comment:

0 comments: