Followers

सांसद बनने का सपना देखने वाले दो उम्मीदवारों ने दाखिल किया नामांकन

faridabad-loksabha-election-deepak-daur-sanjay-marya-nomination

फरीदाबाद , 16 अप्रैल: फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र के लिए पहले दिन दो लोगों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए। इनमें दीपक गौड़ व संजय मौर्य शामिल हैं। दोनों ने अपने नामांकन पत्र जरूरी औपचारिकताओं के उपरांत रिटर्निंग अधिकारी एवं उपायुक्त अतुल द्विवेदी को दिए। कोर्ट रूम में असिस्टेंट रिटर्निंग ऑफिसर धर्मेंद्र, जितेंद्र दहिया व तहसीलदार चुनाव दिनेश शर्मा सहित चुनाव विभाग के अनेक अधिकारी भी मौजूद रहे।  

उल्लेखनीय है कि लोकसभा चुनाव के लिए मंगलवार से नामांकन दाखिल होने शुरू हुए हैं।

उपायुक्त अतुल द्विवेदी के मुताबिक 23 अप्रैल तक (सार्वजनिक अवकाश के अलावा) नामांकन पत्र किसी उम्मीदवार या उसके किसी प्रस्तावक द्वारा रिटर्निंग ऑफिसर या अतिरिक्त उपायुक्त, फरीदाबाद असिस्टेंट रिटर्निंग ऑफिसर, रूम नंबर -108, प्रथम तल, डीसी कोर्ट रूम, मिनी सचिवालय सेक्टर -12, फरीदाबाद में  सुबह 11 बजे से 3 बजे अपराह्न दिया जा सकता है। नामांकन पत्र के प्रपत्र उपर्युक्त स्थान से निर्धारित समय अनुसार प्राप्त किए जा सकते हैं।


लोकसभा क्षेत्र के रिर्टनिंग अधिकारी ने बताया कि 23 अप्रैल तक जमा होने वाले उम्मीदवारों के नामांकन पत्रों की जांच का कार्य 24 अप्रैल को सुबह 11 बजे, कमरा नंबर -108, प्रथम तल, डीसी कोर्ट रूम, मिनी सचिवालय सेक्टर -12, फरीदाबाद में किया जाएगा।

उम्मीदवारी की वापसी की सूचना 26 अप्रैल को दोपहर तीन बजे से पूर्व उम्मीदवार या उसके किसी प्रस्तावक या उसके चुनाव एजेंट द्वारा (जिसे उम्मीदवार द्वारा लिखित में अधिकृत किया हो) उपरोक्त निर्दिष्ट अधिकारी को दी जा सकती है। रिटर्निंग अधिकारी ने बताया कि मतदान आगामी 12 मई को सुबह 7 बजे से सांय 6 बजे के बीच किया जाएगा.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Election

Faridabad News

Politics

Post A Comment:

0 comments: