फरीदाबाद: पुलिस को आज बड़ी कामयाबी मिली है. भाटी गैंग के बदमाश सचिन उर्फ़ मूसा को गिरफ्तार करके कई वारदातों को सुलझा लिया गया है.
15 हजार का ईनामी बदमाश सचिन उर्फ़ मूसा को क्राइम ब्रांच सेक्टर - 85 ने गिरफ्तार किया है, आरोपी पलवल एवं उत्तर प्रदेश में हत्या की वारदात को अंजाम दे चुना है, आरोपी पर उत्तर प्रदेश पुलिस ने 15 हजार रुपये का ईनाम घोषति किया था. कुछ दिन पहले फरीदाबाद क्राइम ब्रांच के साथ हुई मुठभेड़ में मूसा भाग निकला था.
आपको बताते चले कि क्राइम ब्रांच सेक्टर 85 को दिनांक 9 मार्च 2019 को सूचना मिली थी की भाटी गैंग के कुछ आरोपी वारदात को अंजाम देने के लिए फरीदाबाद आ रहे हैं जिस पर क्राइम ब्रांच सेक्टर 85 एवं 65 ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए तेजिंदर उर्फ़ बिट्टू, निवासी तिगांव फरीदाबाद को अपने 3 अन्य साथियों के साथ पुलिस मुठभेड़ के बाद गाड़ी स्कॉर्पियो में अवैध हथियार सहित काबू कर लिया था।
उस वक्त आरोपियों ने पुलिस पार्टी पर कई राउंड फायर किए, पुलिस पार्टी ने भी अपने बचाव में फायर किए थे, इसके बाद आरोपियों ने पुलिस वालों को जान से मारने की नियत से उनकी टाटा सूमो गाडी में सीधी टक्कर मारी जिससे कि सरकारी गाडी को काफी नुकसान भी हुआ था।
उस समय आरोपी सचिन उर्फ़ मूसा भागने में कामयाब हो गया था जिसको क्राइम ब्रांच सेक्टर 85 ने पुलिस कमिश्नर साहब संजय कुमार भा.पु.से. के दिशा निर्देश तथा डी.सी.पी. क्राइम राजेश कुमार व ए.सी.पी. क्राइम अनिल यादव के नेतृत्व में कार्य करते हुये प्रभारी क्राइम ब्रांच सेक्टर 85 एसआई सुमेर सिंह ने विशेष सूत्रों के माध्यम से ईनामी बदमाश सचिन उर्फ मूसा निवासी तिगाँव फरीदाबाद को अवैध हथियार सहित काबू करने में बड़ी कामयाबी हासिल की है।
प्रभारी क्राइम ब्रांच ने बताया कि दिनाँक 13.04.2019 को विशेष सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर फरार चल रहे आरोपी सचिन उर्फ मूसा पुत्र ओमप्रकाश निवासी तिगाँव थाना तिगाँव फरीदाबाद को अपराध शाखा सेक्टर 85 ने अवैध हथियार सहित गिरफ्तार किया है।
आरोपी के खिलाफ मुकदमा न. 110 दिनाँक 13.04.2019 धारा 25-54-59 Arms Act थाना सेक्टर 17 फरीदाबाद में दर्ज किया गया है।
प्रभारी क्राइम ब्रांच सेक्टर 85 ने बताया कि आरोपी पलवल एवं नोएडा उत्तर प्रदेश में हत्या की वारदात को अंजाम दे चुका है।
आरोपी के खिलाफ पलवल एवं नोएडा यूपी में हत्या के मुकदमे दर्ज है नोएडा में दर्ज मुकदमे में आरोपी के ऊपर नोएडा पुलिस ने ₹15000 का इनाम भी रखा हुआ है।
उन्होंने बताया कि आरोपी सचिन उर्फ मूसा मुठभेड़ से भाग निकलने के बाद से ही काफी दिनों से यु पी में अपने दोस्तों के साथ छिपा हुआ था।
उन्होंने बताया कि आरोपी सचिन उर्फ मूसा पर फरीदाबाद में लडाई-झगड़े के अलावा कई अन्य मामले दर्ज हैं जो आरोपी निम्नलिखित मामलो में भी वांछित रहा है :-
1) मुकदमा न. 771 दिनाँक 04.12.2018 धारा 148, 149, 323, 341, 379B, 365, 325, 427, 506 IPC & 25-54-59 Arms Act थाना सूरज कुण्ड फरीदाबाद।
2) मुकदमा न. 151 दिनांक 08.07.2018 धारा 323, 341, 427, 506, 34 IPC & 25-54-59 Arms Act थाना तिगांव फरीदाबाद |
3) मुकदमा न. 70 दिनांक 27.03.2019 धारा 174A IPC थाना तिगांव फरीदाबाद |
4) मुकदमा न. 6 दिनांक 30.01.2015 धारा 323, 325, 34 IPC थाना तिगांव फरीदाबाद |
5)मुकदमा न. 246 दिनांक 05.12.2018 धारा 323, 325, 379B, 506 IPC थाना तिगांव फरीदाबाद |
6) मुकदमा न. 50 दिनांक 09.03.2019 धारा 148, 149, 186, 332, 353, 307, 427 IPC & 25-54-59 A.Act थाना छायंसा फरीदाबाद।
पुलिस प्रवक्ता सुबे सिंह ने बताया की आरोपी को दबोच उसके कब्जे से 1 देशी पिस्टल व 4 जिंदा रौंद 32 बोर बरामद किए गए है. आरोपी को आज अदालत में पेश कर नीमका जेल भेजा दिया है।
Post A Comment:
0 comments: