फरीदाबाद: पुलिस आयुक्त संजय कुमार के दिशा निर्देश पर प्रभारी सदर थाना बल्लभगढ़ इंस्पेक्टर जसवीर सिंह व उनकी टीम ने आईएमटी मुजैडी में निर्माणाधीन बिल्डिंग में भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद कर सराहनीय कार्य किया है।
आपको बताते चलें कि रात्री गस्त के दौरान इंस्पेक्टर जसवीर सिंह प्रभारी सदर थाना बल्लभगढ़ को सूचना मिली कि आईएमटी मुजेडी में निर्माणाधीन बिल्डिंग में अवैध शराब रखी हुई है।
जिस सूचना पर इंस्पेक्टर जसवीर सिंह ने टीम तैयार कर बताई गई निर्माणाधीन बिल्डिंग में रेड की तो वहां पर भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद हुई।
अवैध शराब को कब्जे में लेकर एक्साइज इंस्पेक्टर अशोक को इस बारे सूचना दी गई जो इंस्पेक्टर अशोक अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर कार्यवाही गई है।
आरोपी की मौके पर मौजूद ना होने के कारण गिरफ्तारी नहीं हो पाई है यह अनुमान लगाया जा रहा है कि यह शराब आगामी दिनों में हरियाणा में होने वाले चुनाव में इस्तेमाल की जा सकती थी।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि आशंका है कि यह शराब चुनाव में प्रयोग की जानी थी जिसे थाना सदर बल्लभगढ़ प्रभारी की टीम ने रात्रि चेकिंग के दौरान 522 पेटी बियर एवं 90 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की है।
उन्होंने बताया कि पुलिस आयुक्त ने सभी थाना प्रभारी, चौकी इंचार्ज एवं क्राइम यूनिट को आने वाले चुनाव से संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिए हुए हैं जिसके चलते फरीदाबाद जिले में पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है।
Post A Comment:
0 comments: