Followers

साम दाम दंड भेद और तमाम साजिशें हुई फेल, कृष्ण पाल गुर्जर को ही मिला फरीदाबाद का टिकट

faridabad-mp-krishan-pal-gurjar-name-confirm-mp-candidate-2019

फरीदाबाद: फरीदाबाद के सांसद और मोदी सरकार में केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर का टिकट कटवाने के लिए साम-दाम-दंड-भेद और तमाम साजिशें की गई लेकिन विरोधियों की हर साजिश फेल हो गई और भारतीय जनता पार्टी ने एक बार फिर से कृष्ण पाल गुर्जर पर भरोसा जताते हुए उन्हें फरीदाबाद से लोकसभा उम्मीदवार बनाया है.

भाजपा मुख्यालय ने आज हरियाणा सहित अन्य राज्यों के दर्जनों उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है जिसमें फरीदाबाद से कृष्ण पाल गुर्जर का भी नाम है. आपको बता दें कि पिछले 2 दिनों से सोशल मीडिया पर एक फर्जी लिस्ट वायरल हो रही थी, आज असली लिस्ट जारी हुई है देखिए -
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कृष्णपाल गुर्जर का टिकट कटवाने के लिए कुछ अपनों और परायों ने मिलकर बहुत गहरी साजिश रची, पहले कुछ भाड़े के लोगों को खरीदकर कृष्ण पाल गुर्जर के खिलाफ नारेबाजी करवाई गई उसके बाद भाड़े के लोगों को खरीद कर उनके जरिए कृष्ण पाल गुर्जर के खिलाफ पोस्टर लगाए गए, कुछ लोगों से प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करवाई गई और अपील करवाई गई कि कृष्ण पाल गुर्जर को टिकट ना दिया जाए, विरोधियों की तमाम कोशिशें फेल हो गई और अंततः कृष्ण पाल गुर्जर कोई फरीदाबाद लोकसभा सीट से भाजपा ने अपना उम्मीदवार बनाया है.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Politics

Post A Comment:

0 comments: