Followers

एकतरफा प्रेम में पागल आशिक ने युवती के होने वाले पति को मारी गोली, हरिओम मर्डर केस का खुलासा

dlf-crime-branch-faridabad-solve-hariom-murder-case-sector-56

फरीदाबाद: आशिकी में कुछ लोग इतने अंधे हो जाते हैं कि इंसानों का क़त्ल कर देते हैं, ऐसा ही एक मामला सेक्टर-56 में सामने आया है जहाँ सिरफिरे प्रेमी ने एकतरफा प्रेम में पागल होकर युवती के होने वाले पति को गोलियां मारकर उसकी हत्या कर दी.

आपको बता दें कि बल्लभगढ़ क्षेत्र के Sector 56A, राजीव कॉलोनी, समय पुर रोड पर हरिओम नाम के एक युवक की 22 अप्रैल की देर शाम गोली मार दी गयी थी. इस मामले में सेक्टर-58 थाने में IPC की धारा 302, 120B और आर्म्स एक्ट की धाराओं के तहत FIR नंबर 187 दर्ज कर की थी.


इस मामले में पड़ोसियों पर हत्या का शक जताया गया है, पीड़ित पक्ष का कहना है कि हरिओम की होली के त्यौहार पर उसके पड़ोसियों से बहस हुई थी जिसके बाद उसे जान से मारने की धमकी दी गयी थी, इसीलिए हरिओम की हत्या की गयी है लेकिन DLF क्राइम ब्रांच ने असली हत्यारोपी को गिरफ्तार करके मामले को सुलझा लिया है.

हत्यारोपी का परिचय

हत्यारोपी का नाम ललित है जो पलवल का रहने वाला है, आरोपी ललित एक युवती से एकतरफा प्यार करता था, उसनें युवती को धमकी दी थी कि अगर तुमने मुझसे शादी नहीं की तो मैं किसी और को तुमसे शादी नहीं करने दूंगा. 28 अप्रैल को हरिओम और उसकी कथित प्रेमिका की शादी होने वाली थी, उससे पहले ही ललित ने अपने साथी के साथ मिलकर हरिओम को गोलियां मार दी.

पुलिस ने कैसे किया खुलासा

इस मामले में मृतक के परिवार ने पड़ोसियों पर हत्या का शक जताया था लेकिन DLF क्राइम ब्रांच की जांच में पड़ोसियों की कोई भूमिका नजर नहीं आयी तो लड़की से पूछताछ की गयी. युवती से पूछताछ के दौरान क्राइम ब्रांच को पता चला कि युवती को उसके सिरफिरे आशिक, गाँव खोकियाका, पलवल के रहने वाले ललित ने काफी समय से परेशान कर रखा है, ललित उससे एकतरफा प्यार करता है और उसनें कई दफा युवती के सामने शादी का प्रस्ताव रखा लेकिन उसनें उसके प्रस्ताव को ठुकरा दिया.

इसके बाद ललित ने युवती को धमकी दी कि अगर वह उसकी नहीं हुई तो वह उसे किसी और की भी नहीं होने देगा. यह जानकारी सामने आते ही पुलिस ने ललित की तलाश शुरू की तो पता चला कि वह घर छोड़कर फरार है, पुलिस ने उसकी तलाश में कई जगह छापा मारा और सोमवार को उसके पलवल स्थित उसके माम्मा के घर से दबोच लिया. युवक को कोर्ट में पेश करके रिमांड पर लिया गया है.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Crime

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: