फरीदाबाद: बल्लभगढ़ तहसील के अंतर्गत गाँव डीग के एक युवक रवि पर चाकुयों से जानलेवा हमला हुआ लेकिन गांवं के ही कुछ लोगों ने आकर उसकी जान बचा ली, बीके हॉस्पिटल में उसे भर्ती किया गया था जहाँ से उसे सफदरजंग रेफर किया गया, युवक की हालत अब खतरे से बाहर है, इस मामले में बल्लभगढ़ सदर थाने में FIR 172 दर्ज की गयी है.
FIR रिपोर्ट
मैं रवि पुत्र रामप्रसाद, निवासी गाँव डीग तहसील बल्लभगढ़ जिला फरीदाबाद का रहने वाला हूँ. दिनाक 1 अप्रैल 2019 की शाम 7.30 बजे के करीब मैं घर से निकलकर जा रहा था, तभी अचानक सोनू पुत्र गिरिराज वहां पर आ गया, ये लोग पहले से ही मुझसे रंजिश रखते हैं, उन्होंने मुझे ललकारते हुए कहा - सा-ले तू बहुत डीन बन रहा है, तुझे आज जान से मारेंगे, इसके बाद वह मुझसे मार पिटाई करने लगा और मुझे पीछे से कोरी भरकर पकड़ लिया, उसी वक्त वहां पर संजीव आ गया, उसनें मुझपर चाकू से चार वार किये, दोनों भाइयों ने हमवशरा करके जान से मारने की नीयत से मुझपर हमला किया था.
झगडे का शोर सुनकर वहां पर अजय आया और उसनें अन्य लोगों की सहायता से मुझे बचाया, भीड़ देखकर दोषी लोग भाग गए, मुझे महेंद्र एवं अजय बल्लभगढ़ अस्पताल ले गए, ज्यादा गंभीर हालत होने के कारण मुझे बीके अस्पताल भेजा गया जहाँ से तुरंत मुझे सफदरजंग रेफर कर दिया गया. दोषियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाए.
इन धाराओं के तहत मुक़दमा दर्ज
पीड़ित की शिकायत पर बल्लभगढ़ सदर थाना ने IPC 324/506/34 के तहत FIR नंबर 172 दर्ज कर ली है. पीड़ित ने अपने एवं अपने परिवार की जान का खतरा देखते हुए आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करके कड़ी सजा देने की मांग की है.
Post A Comment:
0 comments: