फरीदाबाद: क्राइम ब्रांच ऊंचा गाँव ने एक आरोपी को दबोचकर उसके पास से करीब 4.580 ग्राम नशीला पदार्थ (चूरा पोस्ट) बरामद किया है.
आरोपी का विवरण
बबली पुत्र भदई R/O गांव मथ्रेड़ा थाना लछमनगढ़, जिला अलवर, हाल मकान न MCF-5397 वार्ड नं 35 विष्णु कॉलोनी ब गढ फरीदाबाद.
आरोपी के खिलाफ FIR नंबर 163 दिनांक 07/04/19, IPC 15/61/85 NDPS Act PS के तहत सेक्टर-58 फरीदाबाद में दर्ज की गयी है, आरोपी को दिनाँक 7/4/19 को ट्रांसपोर्ट नगर सेक्टर 58 से गिरफ्तार किया गया था, आज आरोपी को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया.
Post A Comment:
0 comments: