Followers

बल्लभगढ़ की सड़कों को गंगाजल से धुलवाऊंगा, कहने वाले MLA मूलचंद शर्मा पर भड़कीं शारदा राठौर, पढ़ें

sharda-rathaur-slams-ballabhgarh-mla-moolchand-sharma-gangajal-statement

बल्लभगढ़: अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की महासचिव शारदा राठौर ने कहा है कि कल विधायक मूलचंद शर्मा का बयान आया कि वह मुख्यमंत्री के आगमन पर बल्लभगढ़ की सड़कों को गंगाजल से धोएंगे जो कि बहुत ही हास्यपद और हैरान कर देने वाला है। 

पूर्व विधायक ने वर्तमान विधायक के बारे में कहा - उन्हें शायद यह नहीं मालूम की बल्लभगढ़ शहीदों की ऐतिहासिक नगरी है। यहां की माटी को मस्तक पर लगा कर लोग गौरवान्वित  व धन्य होते हैं। विधायक सड़कों को  गंगाजल से धोकर  यहां की जनता  व शहीदों का अपमान कर रहे हैं।  विधायक  की यह सोच,  समझ से परे है  कि ऐसा करके वह क्या साबित करना चाहते हैं ।

शारदा राठौर ने बताया कि 1857 की क्रांति में यहां के राजा नाहर सिंह शहीद हुए, जिन्हें दुनिया नमन करती है। हाल ही में श्रीनगर के आतंकी हमले में शहीद हुए संदीप की अंतिम यात्रा भी इन्हीं सड़कों से होकर गुजरी जो हम सबके लिए गौरव की बात है। यहां की माटी को चुम कर युवाओं में देश प्रेम की भावना जागृत होती है। ऐसे में यहां की सड़कों को गंगाजल से धुलवाना,  शहादत का भी अपमान है. ऐसे बयान का कोई औचित्य नहीं है। साफ करना ही है तो शहर में हर तरफ फैले कूड़े के ढेरों को साफ करवाएं, ऊपर तक भरी हुई नालियों को साफ करवाएं। शहर में चारों तरफ फैली हुई  गंदगी से ध्यान भटकाने के लिए विधायक ऐसा बयान दे रहे हैं, तो इसका कोई औचित्य नहीं है।

देखें VIDEO.

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Ballabgarh

Faridabad News

Politics

Post A Comment:

0 comments: