फरीदाबाद: बल्लभगढ़ विधानसभा में आज हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का रोड शो होगा, यह रोड शो पी.डब्लू.डी. रेस्ट हाउस बल्लबगढ़ से शुरू होगा और कई सड़कों से होकर गुजरेगा.
जानकारी के अनुसार इस रोड शो के जरिये बल्लभगढ़ के विधायक मूलचंद शर्मा मुख्यमंत्री को अपने द्वारा किये गए विकास कार्यों को दिखाएंगे और आगामी चुनाव में अपनी टिकट पक्की करने की कोशिश करेंगे.
आपकी जानकारी के लिए बता दें बल्लभगढ़ में विधायक मूलचंद शर्मा के खिलाफ एंटी-इनकम्बेंसी की रिपोर्ट आ रही है. अगर आज मूलचंद शर्मा ने मुख्यमंत्री को खुश कर दिया तो उनकी टिकट बचेगी वरना कट सकती है, रोड शो में आने वाली भीड़ भी टिकट बचाने में भूमिका निभा सकती है, अगर भीड़ ने आकर मूलचंद शर्मा और मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को आशीर्वाद दिया तो मूलचंद शर्मा की टिकट कन्फर्म हो जाएगी वरना टिकट कटने के पूरे पूरे चांस हैं.
उधर रोड शो पहले ही विवादों में आ गया है, विधायक पर चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने के आरोप लगे हैं, पूर्व विधायक शारदा राठौर ने उनके खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत की है.
इसके अलावा विधायक मूलचंद शर्मा ने रोड शो से पहले कहा था कि - रोड शो से पहले बल्लभगढ़ की सड़कों को गंगाजल से धुलवाएंगे. शारदा राठौर ने इसपर भी कड़ी प्रतिक्रिया दी थी और इसे हास्यास्पद बताया था.
Post A Comment:
0 comments: