Followers

मंधावली गाँव के दो युवकों पर जानलेवा हमला, दोनों गंभीर हालत में सर्वोदय अस्पताल में भर्ती

faridabad-manjhawali-village-2-youth-attacked-admitted-in-sarvoday-hospital

फरीदाबाद: मंधावाली गाँव के दो युवकों पर कल रात जानलेवा हमला हुआ, दोनों स्विफ्ट कार (HR 52 BM 3527) में सवार थे.

दोनों युवक गंभीर हालत में सर्वोदय अस्पताल में भर्ती हैं. युवकों के नाम मनोज और कृपाल हैं. जानकारी के अनुसार दोनों युवक ठेका चलाते हैं और शाम को पैसे का कलेक्शन करते हैं, ये लोग तिगांव के एक ठेके से पैसा लेकर पन्हेडा ठेके पर जा रहे थे, रास्ते में 10-15 हमलावरों ने इन्हें घेर लिया और लोहे की रोड और हथौड़े से इनपर ताबड़तोड़ हमला कर दिया.

सूचना के मुताबिक मनोज के पास पिस्टल थी, इससे पहले कि वह आत्मरक्षा के लिए पिस्टल निकाल पाता उसकी पिस्टल छीन ली गयी, हमलावर अपने साथ मनोज की पिस्टल, सोने की चैन और कैश भी ले गए.

जानकारी के अनुसार मनोज को हाथ और पैर में पांच से सात जगह फ्रैक्चर हैं जबकि कृपाल की दो उँगलियों और कंधे में फ्रैक्चर है. दोनों का इलाज चल रहा है.

यह भी जानकारी मिली कि हमलावर दोनों की जान लेना चाहते थे लेकिन इनके चिल्लाने पर पास की झुग्गियों से लोग निकल आए, लोगों को पास आता देखकर हमलावर वहां से भाग गए, एक हमलावर मंधावाली गाँव का ही रहने वाला है जिसे पीड़ितों ने पहचान लिया.

पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Crime

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: