फरीदाबाद: क्राइम ब्रांच सेक्टर 30 के प्रभारी इंस्पेक्टर विमल कुमार की टीम को बड़ी कामयाबी मिली है, हथौड़ा गैंग के मुखिया सहित तीन आरोपियों को FIR नंबर 469, दिनेश शर्मा अटैक केस में गिरफ्तार किया गया है. उपरोक्त मामला थाना NIT फरीदाबाद में दिनांक 11.11.2018 को U/S 148, 149, 323, 307, 325, 384 IPC के अंतर्गत दर्ज किया गया था. दिनेश शर्मा पर कई हमलावरों ने हमला किया था और मार मार कर उसकी हड्डियों का चूरमा बना दिया था.
गिरफ्तार आरोपियों का विवरण
- शिवराम पुत्र पातराम निवासी - गाँव पृथला, पुलिस स्टेशन - सदर पलवल
- मनोज उर्फ़ जीरो पुत्र सूरज मल, गाँव मछगर, पुलिस स्टेशन - सदर बल्लभगढ़
- इश्वर पुत्र धर्मबीर सिंह, गाँव - ताली, पुलिस स्टेशन - सदर बल्लभगढ़
बरामदगी
एक हथौड़ा, एक लोहे का पाइप, एक सरिया
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि उपरोक्त मामले में कई और आरोपी थे जिन्हें पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है. पीड़ित दिनेश शर्मा से इस गैंग की काफी दिनों से रंजिश चल रही थी, इसी रंजिश वश उसपर जानलेवा हमला किया गया था.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि उपरोक्त मामले में कई और आरोपी थे जिन्हें पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है. पीड़ित दिनेश शर्मा से इस गैंग की काफी दिनों से रंजिश चल रही थी, इसी रंजिश वश उसपर जानलेवा हमला किया गया था.
Post A Comment:
0 comments: