फरीदाबाद: शहर में 23 फ़रवरी को एक बड़ी मैराथन दौड़ और अन्य खेल-कूद एवं मनोरंजन प्रोग्राम आयोजित किये जाएंगे जिसके लिए फरीदाबाद की जनता को आमंत्रित किया गया है, कार्यक्रम के आयोजक तरुण लाम्बा और फरीदाबाद एवं भारत के मशहूर बॉक्सर सागर नर्वत ने अधिक से अधिक संख्या में लोगों से जुटने की अपील की है.
कार्यक्रम के आयोजक बी-फास्ट-फिट जिम के संचालक तरुण लाम्बा ने बताया कि इस मैराथन में कई मंत्रियों एवं शहर के गणमान्य व्यक्ति शामिल होंगे, कई खिलाडी भाग लेंगे, कई तरह के खेल-कूद एवं मनोरंजन प्रोग्राम आयोजित किये जाएंगे.
तरुण लाम्बा ने बताया कि यह कार्यक्रम शाम 5 बजे से रात 10 बजे तक चलेगा. कार्यक्रम की खासियत ये है कि इसमें देश के सबसे लंबा तिरंगा इंस्टाल किया जाएगा जिसमें स्वच्छता के प्रति जागरूक करने वाले मैसेज लिखे जाएंगे और स्वच्छता, साफ़ सफाई एवं प्रदूषण के प्रति लोगों को जागरूक किया जाएगा ताकि शहर से गन्दगी एवं प्रदूषण ख़त्म हो और लोग साफ़ सुथरी हवा में साँसें ले सकें. यह तिरंगा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भेंट किया जाएगा.
इस मौके पर मौजूद बॉक्सर सागर नर्वत ने कहा कि हम लोग जब सुबह दौड़ने के लिए निकलते हैं तो हवा में सांस लेना मुश्किल होता है, समय समय पर हमारे शहर में प्रदूषण का स्तर काफी बढ़ जाता है, प्रदूषण को बढाने में कूड़े-कचरे और गन्दगी का भी योगदान है, अगर शहर के लोग साफ़-सफाई पर ध्यान लें, इधर उधर कूड़ा-कचरा ना फेंके तो इससे हमारे शहर में प्रदूषण घटेगा, इस कार्यक्रम के जरिये हम लोग युवाओं में जागरूकता फैलाएंगे.
सागर नर्वत ने शहर के सभी लोगों से अपील करते हुए कहा कि मैराथन में कई खिलाडी आयेंगे, मैं भी दौडूंगा और शहर के लोगों से अपील करता हूँ कि मैराथन में शामिल होकर हम लोगों का हौसला बढाएं और हमारे मिशन को सफल बनाएं. तरुण लाम्बा ने भी खेल-कूद और सफाई को जीवन की जरूरत बताते हुए कहा कि मैराथन में हिस्सा लेकर हमारे अभियान में साथ जरूर दें.
Post A Comment:
0 comments: