Followers

DBA फरीदाबाद ने की पुलवामा हमले की कड़ी निंदा, 1 बजे बार रूम में दी जाएगी शहीदों को श्रद्धांजलि

district-bar-association-faridabad-condemn-pulwama-terrorist-attack

फरीदाबाद: पुलवामा हमले पर पूरा देश दुखी है, पूरे देश का रक्त उबल रहा है, एक साथ करीब 40 जवानों की शहादत को लोग सहन नहीं कर पा रहे हैं, फरीदाबाद जिला बार एसोसिएशन ने भी इस हमले पर दुःख जताया है और इस कुकृत्य की कड़ी निंदा की है.

आज 15 फ़रवरी को दोपहर 1 बजे पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की जाएगी और उन्हें श्रद्धांजलि दी जाएगी.

जिला बार एसोसिएशन के प्रधान विवेक रावत (बॉबी रावत) ने कोर्ट के सभी वकीलों को दोपहर 1 बजे बार रूम में एकत्रित होकर इस प्रार्थना सभा में भाग लेने की अपील की है.

बता दें कि कल पुलवामा में आदिल अहमद नाम के कश्मीरी आतंकी ने मानव बम बनकर खुद को उड़ा लिया और अपने साथ साथ करीब 40 CRPF जवानों को भी उड़ा दिया. इस विस्फोट से देशवासी गुस्से में हैं, मोदी सरकार से कड़ी कार्यवाही की मांग कर रहे हैं.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Lawyers

Post A Comment:

0 comments: