फरीदाबाद: फरीदाबाद। जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकवादी हमले में शहीद हुए 44 जवानों की शहादत को लेकर फरीदाबाद के कांग्रेसी नेताओं ने जबरदस्त आक्रोश दिखाया.
हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव सुमित गौड़ के नेतृत्व में आज कांग्रेसियों ने सेक्टर-12 स्थित कांग्रेस भवन के समक्ष पाकिस्तान का पुतला फूंकते हुए अपना आक्रोश जाहिर किया। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ के गगनचुंबी नारे लगाकर अपना गुस्सा प्रकट किया और केंद्र सरकार से इस कृत्य के लिए पाकिस्तान को मुंह तोड़ जवाब देने की मांग की।
कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने हमले में शहीद हुए जवानों की आत्मा की शांति के लिए मौन रखकर परमात्मा से उनके परिजनों को यह दुख सहने के लिए शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की।
इस मौके पर सी.एम. थापर, महिला कांग्रेसी नेत्री कमला मलिक, देव पंडित, दिनेश पंडित, जिला उपाध्यक्ष नरेश गोदारा, मनीष, गिर्राज, भीम सिंह, सुमित वत्स, ओमपाल, निक्की, विजय, वरुण बंसल, दलित नेता जितेंद्र चंदेलिया सहित अनेकों कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित थे। कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सुमित गौड़ ने कहा कि यह आतंकी हमला भारत की आत्मा पर हमला है और इसने हर देशवासी को झकझोंर कर रख दिया है।
उन्होंने केंद्र सरकार से कहा कि इस विकट स्थिति में कांग्रेस पार्टी सहित सारा विपक्ष सरकार के साथ है और सरकार को इस मामले में ठोस कदम उठाने चाहिए। गौड़ ने कहा कि भारतीय सेना को जो सरकार ने फ्री हैंड करने का आदेश जारी किया है, वह आगे भी जारी रखा जाना चाहिए ताकि इस प्रकार के आतंकी हमले की योजना बनाने वाले लोगों को समय पर मुंहतोड़ जवाब दिया जा सके। सुमित गौड़ ने कहा कि पिछले कुछ वर्षाे के दौरान देश पर आतंकी हमले निरंतर बढ़े है और इन हमलों में हमारे निर्दाेष जवानों ने शहादतें भी दी है, लेकिन अब बहुत हो चुका है अब सरकार को ऐसे कड़े निर्णय लेकर पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान को उसी की भाषा में जवाब देना होगा ताकि वह इस प्रकार के हमले करने का भविष्य में दुस्साहस न कर सके।
Post A Comment:
0 comments: