Followers

करनेरा गाँव गोलीकांड, मृतक अकबर की हुई पहचान, धौज थाने में FIR दर्ज, पढ़ें अबतक की अपडेट

ballabhgarh-karnera-village-property-dealer-akbar-murder-case-news

फरीदाबाद: बल्लभगढ़ तहसील के करनेरा गाँव में आज एक प्रॉपर्टी डीलर की डेड बॉडी एक कार के अन्दर दिखाई दी, मृतक की पहचान कर ली गयी है, मृतक अकबर पुत्तर जलेब खान निवासी नुनेरा तहसील सोहाना जिला गुडगांव का रहने वाला था, वह अपने पार्टनर के साथ प्लाटिंग का काम करता था।

अकबर का नीलम बाटा रोड पर प्रॉपर्टी डीलिंग का ऑफिस है, आज इसी सिलसिले में साइट पर आया था।

धौज थाना पुलिस को कंट्रोल रूम के माध्यम से सूचना मिली कि मेन रोड, करनेरा गांव नजदीक मंदिर के पास गाड़ी में एक डेड बॉडी पडी है।

कंट्रोल रूम  की सूचना पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची, साथ ही मौके पर फॉरेंसिक टीम डॉक्टर, एसीपी मुझेसर एसएचओ धोज, क्राइम ब्रांच 56 क्राइम ब्रांच, सेक्टर 30 , बड़खल और डीएलएफ ने भी मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया।

 मृतक के पुत्र की शिकायत पर थाना धोज में एफआईआर दर्ज की गई है।

थाना पुलिस, फॉरेंसिक टीम और क्राइम ब्रांच घटना की हर एंगल से जांच कर रही है।

मृतक की नाश को बीके हॉस्पिटल भिजवाया गया है  जिसका  कल बीके हॉस्पिटल में डॉक्टरस के बोर्ड द्वारा पोस्टमार्टम कराया जाएगा.

अभी तक यह कन्फर्म नहीं हो पाया है कि मृतक ने आत्महत्या की है या उसे किसी और ने गोली मारी है.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Politics

Post A Comment:

0 comments: