Followers

नीमका जेल में NIT क्राइम ब्रांच की टीम का धावा, 6 कैदी मोबाइल के साथ गिरफ्तार

nit-crime-branch-team-raid-in-nimka-jail-6-kaidi-arrested-with-mobile

फरीदबाद: फरीदाबाद की नीमका जेल में बंद कैदी बहुत चालाक हैं और कोई ना कोई जुगाड़ करके मोबाइल फोन जेलों में ले जाते हैं लेकिन फरीदाबाद पुलिस उनसे भी अधिक होशियार है इसलिए समय समय पर जेलों में छापे मारकर मोबाइल फोन को जब्त कर लेती है और कैदियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही भी होती है.

NIT क्राइम ब्रांच के प्रभारी जीतेंद्र यादव ने आज अपनी टीम के साथ नीमका जेल में छापेमारी की तो 6 कैदियों को मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार कर लिया, उनके पास से दो सिम भी बरामद की गयी है.

क्राइम ब्रांच एनआईटी के निरीक्षक इंस्पेक्टर जितेंद्र यादव ने बताया कि जिन कैदियों के पास से मोबाइल बरामद किये गए है उनके ऊपर एफआरआर दर्ज करवा दी गई है और उनके प्रोटेक्शन रिमांड पर लाकर उनसे गहनता से पूछताछ की जाएगी। 

इंस्पेक्टर जीतेंद्र यादव ने बताया कि जिनके पास से फोन बरामद हुए हैं वो उस फोन से किससे बात करते थे और कहीं को किसी अन्य अपराधी से किसी बारदात के बारे में तो बात नहीं करते थे इस बात का खुलासा पूछताछ के बाद किया जाएगा।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: