फरीदाबाद: इसी महीनें की 3 तारीख को फरीदाबाद ओल्ड के व्यापारी सुभाष जिंदल पर हमला करने और उनके साथ लूटपाट करने के तीन आरोपियों को क्राइम ब्रांच सेक्टर-85 की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में सेक्टर-31 थाने में FIR नंबर - 01 दर्ज की गयी थी. (FIR 01 DT. 04-01-19 U/S 379 B, 120 B IPC PS. Sec-31 FBD)
गिरफ्तार किये गए आरोपियों का विवरण:
1. हिमांशु उर्फ़ उमा शंकर पुत्र अजय निवासी म० न० 1018 गली न० 2 भूड कॉलोनी ओल्ड फरीदाबाद.
2. अजय पुत्र वीरा निवासी म० न० 830 गली न० 5 भूड कॉलोनी ओल्ड फरीदाबाद.
3. पुनीत पुत्र शिव चरण निवासी म० न० 836 गली न० 5 भूड कॉलोनी ओल्ड फरीदाबाद.
वारदात की पूरी जानकारी:
आरोपी हिमांशु उर्फ उमा शंकर कुछ समय पहले पीड़ित की दुकान पर नौकरी करता था जिसको मालूम था कि रात के समय दुकान बढ़ा कर दुकान मालिक पीड़ित सुभाष जिंदल पूरे दिन की कमाई की नगदी शाम के समय अपनी स्कूटी में रखकर अपने घर ले जाता है जिस पर हिमांशु उर्फ़ उमा शंकर ने अपने साथियों अजय व पुनीत के साथ मिलकर घटना से चार-पांच दिन पहले सुभाष जिंदल को लूटने की योजना बनाई.
इसके बाद योजनाबद्ध तरीके से दिनांक 03-01-19 को शाम के समय उपरोक्त तीनों आरोपियों ने अजय की मोटरसाइकल का प्रयोग करके पहले घटना स्थल सेक्टर 28 के पास हिमांशु ने अजय व पुनीत को छोड़ा तथा बाद में खुद मोटर साइकिल से पीड़ित की स्कूटी का पीछा करते हुए उसकी दुकान से घटना स्थल सेक्टर 28 के पास पहुंचकर पीड़ित की स्कूटी में जोर से टक्कर मारी जिससे पीड़ित सुभाष जिंदल स्कूटी सहित सड़क पर गिर गया और उसके सिर में काफी चोट आई.
इसके बाद आरोपी हिमांशु वारदात में प्रयोग की गयी मोटर साइकिल को लेकर भाग गया और पहले से घटना स्थल पर मौजूद उसके साथी अजय व पुनीत योजना के मुताबिक पीड़ित की स्कूटी लेकर भाग गए.
बरामदगी:
1. लूटी हुई स्कूटी
2. वारदात में प्रयोग की मोटरसाइकिल


Post A Comment:
0 comments: