फरीदाबाद: फरीदाबाद के लोकसभा सांसद एवं मोदी सरकार में केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने आज शहर में एक ब्लड बैंक का उद्घाटन किया.
इस मौके पर मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि - शहर में ज्यादा से ज्यादा ब्लैंक खुलने से शहर के लोगो को रक्त के लिए ज्यादा भागदौड़ नहीं करनी पड़ेगी और अगर शहर की समाजसेवी संस्थाएं ब्लड बैंक खोलती हैं तो आमजन को भी आसानी से रक्त मिल जायेगा।
यह ब्लड बैंक नीलम-बाटा रोड के पास जागृति महिला समाजसेवी संस्थान द्वारा संचालित डिवाइन चैरिटेबल द्वारा खोला गया है।
मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि - शहर के बीचबीच इस संस्था ने ये ब्लड बैंक खोला है और इसमें विदेशों से मंगाई गई आधुनिक मशीनें लगाईं गईं हैं जिनमे दान किया गया रक्त सुरक्षित रहेगा। उन्होंने कहा कि इस चैरिटेबल ब्लड बैंक का आम लोग भी फायदा उठा सकेंगे।
इस मौके पर महापौर सुमन बाला, एडवोकेट अश्वनी त्रिखा, पार्षद मनोज नासवा, भाजपा नेता कविंद्र चौधरी, भाजपा नेता सुनील भड़ाना, कर्मबीर बैसला, अजीत सिंह पटवा सहित जागृति महिला समाजसेवी संस्थान के अध्यक्ष दर्शितम गोयल, सच्ची सुमित विज, कोषाध्यक्ष अनिल चंदक और संस्था की संस्थापक निशा चंदक, सरिता गुप्ता, ऋचा विज सहित शहर के गणमान्य लोग मौजूद थे। इस मौके पर विशिष्ठ अतिथि के रूप में मौजूद अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश श्रीमती सुरुचि अत्रेजा सिंह ने संस्था के इस कार्य की जानकर सराहना की।
Post A Comment:
0 comments: