फरीदाबाद: पलवली गाँव के रहने वाले टेकचंद सैनी सहित आज सैकड़ों लोगों ने फरीदाबाद सेक्टर-12 डीसी ऑफिस के बाहर धरना प्रदर्शन किया और बुढ़ेना गाँव निवासी सुमेश चंदीला और 12 अन्य पर धोखाधड़ी से जमीन हड़पने का आरोप लगाया. इस दौरान पुलिस प्रशासन से कार्यवाही की मांग की गयी और आरोपियों के खिलाफ हाय हाय के नारे भी लगाए गए.
शिकायतकर्ता टेकचंद सैनी ने आज पुलिस कमिश्नर और खेड़ी-पुल थाना प्रभारी को लिखित शिकायत दी है और वीडियो स्टेटमेंट में अपनी जान को खतरा बताया है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से पलवली में एक मामले में पूरे परिवार को मार दिया गया था, उसी प्रकार से हमें भी पूरे परिवार सहित मारा जा सकता है इसलिए पुलिस कमिश्नर इस मामले में तुरंत कार्यवाही करें और हमें न्याय दिलाएं.
आरोपियों का विवरण
- हरेन्द्र पुत्र वीरेन्द्र सिंह, फरीदाबाद
- मुजफ्फर हसन पुत्र अमीर हसन, फरीदाबाद
- खेरू, पुत्र अव्वन हसन, निवासी - गाँव कुंडा, सहारनपुर, यूपी
- सत्तार, पुत्र अव्वन हसन, निवासी - गाँव कुंडा, सहारनपुर, यूपी
- जीमल, पुत्र अव्वन हसन, निवासी - गाँव कुंडा, सहारनपुर, यूपी
- शेरू, पुत्र अव्वन हसन, निवासी - गाँव कुंडा, सहारनपुर, यूपी
- निसार, पुत्र अव्वन हसन, निवासी - गाँव कुंडा, सहारनपुर, यूपी
- गफ्फार. पुत्र अव्वन हसन, निवासी - गाँव कुंडा, सहारनपुर, यूपी
- हल्का पटवारी मौजा पलवली फरीदाबाद
- उप्संयुक्त पंजीयन अधिकारी तहसील तिगांव, फरीदाबाद
- उप्संयुक्त पंजीयन अधिकारी फरीदाबाद
- सुमेश चंदीला निवासी गाँव बुढेना
- वर्तमान हल्का पटवारी मौजा पलवली, फरीदाबाद
शिकायतकरता ने बताया कि उन्होंने करीब 9 कैनाल 11 मरले जमीन अव्वन हसन से खरीदी थी जो अव्वन हसन ने फ्रॉड करके बेची थी, उसके बाद ये जमीन आजादी के बाद पंजाबी विस्थापित भज्जन लाल को अलोट कर दी. उसके बाद अव्वन हसन ने फिर से इस जमीन पर दावा ठोंका और कोर्ट में भज्जन लाल के खिलाफ केस लड़ा लेकिन हार गये. उसके बाद शिकायतकर्ता की तरफ से भी भज्जन लाल के खिलाफ 20 साल तक कोर्ट में केस लड़ा गया लेकिन हार गए. उसके बाद उनका भज्जन लाल से उनका राजीनामा हो गया और उन्होंने यह जमीन खरीद ली, एक तरह से यह जमीन पीड़ित पक्ष द्वारा दो बार खरीदी गयी, एक बार अव्वन हसन से और दूसरी बार भज्जन राम से.
शिकायतकर्ता ने बताया कि उन्होंने दो बार जमीन खरीदी और जमीन पर उनका कई दशकों से कब्जा है उसके बाद भी अव्वन हसन और उसके बेटों ने धोखाधड़ी करके यह जमीन सुमेश चंदीला को बेच दी जिसमें तहसील के कुछ अधिकारियों ने भी साथ दिया. अतः इनके खिलाफ FIR दर्ज की जाय. शिकायत की पूरी जानकारी नीचे दी गयी है.
Post A Comment:
0 comments: