Followers

पंजाब-हरियाणा बार काउंसिल चुनाव में एडवोकेट सुरेंदर दत्त शर्मा की विजय, कोर्ट में ख़ुशी की लहर

panjab-and-haryana-bar-council-election-surender-dutt-sharma-win

फरीदाबाद: आज पंजाब एंड हरियाणा बार काउंसिल 2018 चुनाव के नतीजे घोषित किये गए हैं जिसमें फरीदाबाद के वरिष्ठ वकील सुरेंदर दत्त शर्मा की विजय हुई है.
surender-dutt-sharma

सुरेंदर दत्त शर्मा की विजय से फरीदाबाद जिला अदालत के वकील खुश हैं. वकीलों ने मिठाई बाँटकर अपनी ख़ुशी का इजहार किया. खासकर युवा वकील काफी खुश हैं.

बता दें फरीदाबाद से तीन लोग बार काउंसिल का चुनाव लड़ा था जिसमें - ओपी शर्मा, प्रदीप परमार और सुरेंदर दत्त शर्मा थे. इस चुनाव में कुल 25 लोग चुने जाते हैं जो मिलकर चेयरमैन और अन्य पदाधिकारियों का चुनाव करते हैं, सुरेंदर दत्त शर्मा को 24वीं रैंक हासिल हुई है, ओपी शर्मा 26वें स्थान पर रहे और एक अंक से टॉप 25 में आने से चूक गए.

ओपी शर्मा सिर्फ एक स्थान से टॉप 25 में आने से चूक गए जिसका कुछ वकीलों को दुःख है, अगर उनकी भी जीत हो जाती तो फरीदाबाद के लोगों को दोहरी ख़ुशी मिलती.

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Lawyers

Post A Comment:

0 comments: