फरीदाबाद, 28 दिसंबर। हमने इसी महीनें 23 दिसम्बर को सेक्टर-56 में कई वर्ष पहले बने HUDA फ्लैट्स का लाइव सर्वे किया था जिसकी हालत हमने पूरे शहर को दिखाई ही. इस सर्वे में जिला बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान वकील एल एन पाराशर भी हमारे साथ थे, उन्होंने खुद HUDA के कारनामें देखा था और हरियाणा सरकार एवं HUDA विभाग को जमकर फटकार लगाई थी. यह फ्लैट इतनी जर्जर हालत में थे कि देखने से ही पता चलता था कि इन्हें बनाने में नकली सामाग्री का इस्तेमाल किया गया है और जमकर लूट हुई है.
हमारी उस खबर का असर हो रहा है. आज HUDA विभाग के अधिकारी अपने विभाग का कई वर्ष पुराना कारनामा देखने पहुंचे. यह फ्लैट पूर्व कांग्रेस सरकार के समय बने थे लेकिन वर्तमान सरकार ने ना तो फ्लैट्स की सुध ली और ही घोटाले की जांच करवाई.
आज हुडा एडमिस्ट्रेटर धर्मेंद्र सिंह की अध्यक्षता में उनके विभाग के अधिकारियों ने सेक्टर 56, 56ए में बनाए गए फ्लैटो का निरीक्षण किया ।इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे फ्लैटों में पेयजल सप्लाई, बिजली, सिवरेज व्यवस्था सहित तमाम कार्यों को सुचारू रूप से पूरा करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि फ्लेटो में रह रहे लोगों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े।
इस दौरान उनके साथ हुडा एस्टेट ऑफिसर अमरदीप जैन, कार्यकारी अभियंता प्रवीण कुमार ,कार्यकारी अभियंता गौड़, सब डिविजनल अभियंता धर्मवीर सिंह,सब डिविजनल अभियंता महेंद्र पाल सिंह सहित विभिन्न टेक्निकल अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
गौरतलब है कि सरकार ने बाईपास सेक्टर 17, सैक्टर-18, सेक्टर 29 आदि क्षेत्रों में रहने वाले लगभग एक हजार पांच सौ (1500) गरीब परिवारों को सेक्टर 56,सैक्टर 56 ए में फ्लैट अलॉट किए कर दिए गए हैं। इन फ्लैटों में लगभग 100 गरीब परिवारों ने रहना बसना शुरू कर दिया है। लगभग एक सौ परिवार अपने फ्लैटों की साफ-सफाई व सामान व्यवस्था जचाने में लगे हुए हैं। ताकि वे शीघ्र अति शीघ्र अपने फ्लैटो में रहना शुरू कर सके। इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखकर एडमिस्ट्रेटर हुड्डा धर्मेंद्र सिंह ने अधिकारियों की टीम के साथ फ्लेटो में रह रहे परिवारों का हाल चाल जान कर वहां की व्यवस्था बारे उनसे जानकारी लेकर व्यवस्था में आ रही कमियों को दूर करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए।
Post A Comment:
0 comments: