Followers

बीके चौक के पास नाले में युवक का शव मिलने से फैली सनसनी

dead-body-found-bk-chowk-nala-nit-5-police-started-investigation

फरीदाबाद: कुछ दिनों तक फरीदाबाद में जघन्य अपराधों का सिलसिला रुका हुआ था लेकिन अब फिर से काण्ड होने लगे हैं. आज बीके चौक के पास मंगला डायग्नोस्टिक के सामने नाले में एक युवक का शव देखा गया.

जानकारी के अनुसार सुबह जब कुछ लोगों ने शव देखा तो पुलिस को सूचना दी गयी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव बरामद कर लिया है.

यह इलाका NIT-5 थाना क्षेत्र में पड़ता है. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है लेकिन अभी शव की पहचान नहीं हो पायी है. जिस हालत में शव देखा गया है उससे मर्डर किये जाने का अनुमान जताया गया है.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Crime

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: