Followers

मुजेडी गाँव में सरकारी निर्माण देखने पहुंचे LN पाराशर, चुटकी भर सीमेंट, घटिया ईंटें देखकर हैरान

advocate-ln-parashar-vizit-mujeri-village-faridabad-sarkari-nirman-news

फरीदाबाद: हरियाणा सरकार सभी शहरों और गाँवों के विकास के लिए पैसे देने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है लेकिन कई जगह पैसों का दुरूपयोग हो रहा है तो कई जगह घटिया निर्माण सामाग्री लगाकर जनता के साथ धोखा किया जा रहा है.

कल वकील एल एन पाराशर और कुछ पत्रकार मुजेड़ी गाँव में एक सरकारी निर्माण का सर्वे करने पहुंचे तो देखकर हैरान रह गए. चारदीवारी में घटिया ईंटों का इस्तेमाल हो रहा था और मसाले में सिर्फ चुटकी भर सीमेंट मिलाया जा रहा था. ईंटें हाथों से टूट जा रही थी जबकि दीवार थोडा सा प्रेशर लगाते ही दूर गयी.

तो इसलिए जल्दी खँडहर बन जाती हैं इमारतें

फरीदाबाद के अधिकतर सरकारी इमारत 10 साल में खंडहर होने लगती हैं। ये निर्माण घटिया मैटेरियल से बनाये जाते हैं और सम्बंधित विभाग के अधिकारी बड़ा घोटाला करते हैं। ये कहना है बार एसोशिएशन के पूर्व प्रधान एवं न्यायिक सुधार संघर्ष समिति के अध्यक्ष एल एन पाराशर का जिन्होंने रविवार फरीदाबाद के मुजेड़ी गांव के एक सरकारी निर्माण का जायजा लिया और वहाँ के सरपंच सहित सम्बंधित विभाग के अधिकारियों पर बड़े भ्रष्टाचार का आरोप लगाया। वकील पाराशर ने कहा कि मुजेड़ी में वहाँ के सरपंच द्वारा एक चार दीवारी करवाई जा रही है जहां लगभग दो दर्जन मजदूर काम कर रहे हैं।

 मौके पर काफी मात्रा में डस्ट एवं अन्य सामाग्री है लेकिन वहाँ सीमेंट एक कट्टे में लगभग पांच किलो ही दिखाई दिया जिसे देखकर लगा कि इस चारदीवारी के निर्माण में सीमेंट की मात्रा न के बराबर है। वकील पाराशर ने कहा कि वहाँ काम करने रहे मिस्त्री से पूंछा गया तो उसने बताया कि 15 तसले डस्ट और एक तसला सीमेंट मिलाकर दीवार खड़ी की जा रही है लेकिन जब मिस्त्री से सीमेंट की बोरी का नाम पूंछा गया तो वो सीमेंट का नाम तक नहीं बता सका जिसे देखकर लगा कि इस निर्माण में बड़ा घोटाला किया जा रहा है। वकील पाराशर ने बताया कि स्थानीय लोगों ने उनसे निवेदन किया था कि यहाँ इस निर्माण में बड़ा घोटाला हो रहा है और मौके पर जब उन्होंने देखा तो लगा कि सच में ये एक बड़ा घोटाला है। वकील पाराशर ने कहा कि वहाँ दो नहीं तीन नंबर की घटिया ईंट का प्रयोग हो रहा है। ग्रामीणों ने ईंट को तोड़कर भी दिखाया जो हाँथ लगाते ही चकनाचूर हो गई। दीवार के बीच में बन रहे पिल्लरों में भी सीमेंट नहीं थी। पिलर पर हाँथ लगाते ही पिलर भरभराकर टूट गया जिसे देख वकील पाराशर ने कहा कि यहाँ सीमेंट की जगह पर शायद काली राख मिलकर निर्माण किया जा रहा है। मुजेड़ी गांव के निवासी सुन्दर कपासिया ने बताया कि उन्होंने स्थानीय सरपंच से इस निर्माण की शिकायत की और कहा कि यहाँ घटिया मैटेरियल लगाया जा रहा है तो सरपंच ने कहा कि हमने ऊपर तक के अधिकारियों को कमीशन देना पड़ता है इसलिए यहाँ मजबूरन घटिया मैटेरियल लगाया जा रहा है। सुंदर कपासिया का आरोप है कि ये घटिया निर्माण सरपंच और वीडियो सहित कई अधिकारी मिलकर करवा रहे हैं और वो जल्द इन सबकी शिकायत सीएम से करेंगे। 

मौका का जायजा लेने के बाद वकील पाराशर ने कहा कि यहाँ बड़ा गोलमाल हो रहा है जिसकी शिकायत वो आज ही सीएम और मुख्य सचिव हरियाणा से करेंगे। वकील पाराशर ने कहा कि मुजेड़ी का ये निर्माण भ्रष्टाचार का जीता जागता उदाहरण है और जहाँ ये निर्माण किया जा रहा है उससे ग्रामीणों का कोई फायदा नहीं होगा बल्कि एक बिल्डर के फायदे के लिए दे दीवार बनाई जा रही है और बिल्डर ने सरकारी जमीन को गोदाम बना रक्खा है और इमारत का गेट भी सरकारी जमीन की तरफ खोल रखा है। पाराशर ने कहा कि इस घोटाले में बिल्डर की भी मिलीभगत हो सकती है।

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Tigaon News

Post A Comment:

0 comments: