फरीदाबाद: कुछ दिनों पहले हमने जवां गांव में अवैध मिट्टी के खनन की खबर दिखाई थी. हम लोग वकील LN पाराशर के साथ जवां गांव का सर्वे करने भी गए थे और वहां की रिपोर्ट बनाकर लाए थे. पुलिस ने इस मामले में एफआईआर नंबर 280 दर्ज किया था.
इस मामले में आज 2 आरोपियों ने कोर्ट में सरेंडर किया और चुपचाप जमाना लेना चाहते थे लेकिन कोर्ट में वकील LN पाराशर पहुंच गए और आरोपियों के खिलाफ खनन और अन्य धाराएं लगाकर उन्हें सीधा जेल भिजवा दिया.
जेल भेजे गए आरोपियों का विवरण
इस मामले में आज 2 आरोपियों ने कोर्ट में सरेंडर किया और चुपचाप जमाना लेना चाहते थे लेकिन कोर्ट में वकील LN पाराशर पहुंच गए और आरोपियों के खिलाफ खनन और अन्य धाराएं लगाकर उन्हें सीधा जेल भिजवा दिया.
जेल भेजे गए आरोपियों का विवरण
- दिनेश कुमार पुत्र तोप सिंह, गाँव - गोडी थाना चांदहट, पलवल
- महावीर उर्फ़ लाला पुत्र राम किशन, गाँव - गोडी थाना चांदहट, पलवल
FIR नंबर 280 है. इसमें लिखा गया है -
दिनांक 13 नवम्बर 2018 को मैं होशियार सिंह (सहायक खनन अभियंता), शिवचरण MG, हरिपाल MG, लीलाधर MG, राधा बल्लभगढ़ एवं पुलिस टीम के तुषाकांत ASI, देवेन्द्र कुमार सिपाही, कपिल देव सिपाही के साथ सरकारी जीप HR-70E-0084 में चालाक बलबीर के साथ जवा गाँव में खेतों में अवैध मिटटी की खुदाई का निरीक्षण करने पहुंचे. वहां पर 3 JCB तथा 5-6 ट्रैक्टर लगे हुए थे, सरकारी जीप को देखकर सभी वाहन भागने में सफल हो गए, मुखबिर ख़ास ने बताया कि यह खेत रणबीर पुत्र श्रीप्रसाद गाँव जवा तथा चन्दन पुत्र फूलसिंह निवासी जवा के हैं. उक्त एरिया की शिनाख्त हलका पटवारी से कराकर उसकी प्रति आपको भेज दी जाएगी.
उपरोक्त भागे हुए ट्रैक्टर में से ट्रैक्टर जोहेंदर के मालिक राजेन्द्र पुत्र धर्मपाल गाँव जवा (ट्रैक्टर चेसिस नंबर PY5038X01260) है, ने बताया कि उक्त खेतों से मिटटी उठाकर M/S KH भट्टा क0/ हरिन्द्रा ब्रिक्स उद्योग गाँव जवा में डाले हुए हैं. निरीक्षण टीम ने मौके पर जाकर उक्त भट्टे का निरीक्षण किया तो पाया कि चोरी से उठायी गयी मिटटी भट्टे पर डाली जा रही है, भट्टे का मुंशी दफ्तर पर ताला लगाकर मौके से भाग गया. मौके पर मिटटी के फोटो क्लिप कराकर भेज दिए जाएंगे, अतः आपसे अनुरोध है कि उपरोक्त खेत मालिक, JCB के मालिकों व भट्टे के मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का कष्ट करें.
हमारी मीडिया टीम और वरिष्ठ वकील एल एन पाराशर ने कुछ दिनों पहले जवा गाँव में हो रही अवैध मिटटी की खुदाई की LIVE खबर दिखायी थी. देखें वीडियो.
Post A Comment:
0 comments: