फरीदाबाद 3 दिसंबर: आज 3-12-2018 को व्यवसायिक प्रकोष्ठ के तीन विधानसभाओं फ़रीदाबाद-89, एन आई टी-86, तिगाँव-90 के संयोजकों व सहसंयोजकों की घोषणा ज़िला संयोजक राजन मुथरेजा, ज़िला सह संयोजक रजत जयसवाल, अजय डूडेजा, पुनीत मंगला की अध्यक्षता में की गयी.
जिसमें फ़रीदाबाद विधानसभा से हीरा शर्मा को संयोजक, हर्षित जिन्दल को सह संयोजक, अंकित सिंगला, सूरज राजपूत को सह संयोजक व जय भारद्वाज को कोष संयोजक एवं तिगाँव विधानसभा से संयोजक विशाल त्यागी व सह संयोजक नीरज त्यागी और एन आई टी विधानसभा से दिलीप सिंह को संयोजक,राकेश धिमान,सोनू डोगरा, उमेश गुलाटी को सह संयोजक का दायित्व दिया गया।
इस बैठक में बढ़खल विधानसभा से संयोजक कुलबीर सिंह व सह संयोजक मनिंदर सिंह व नवदीप सिंह, बल्लभगढ़ विधानसभा से संयोजक संजय मौर्य व सह संयोजक संदीप व निवेश एव श्रीओम को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया. इसके अलावा बैठक में कई अन्य कार्यकर्ता मुख्य रूप से उपस्थित थे।
Post A Comment:
0 comments: