Followers

तिगांव की जनता को KPG और देवेन्द्र चौधरी की तरफ से ख़ास तोहफा, 9 महीनें में बनेगा इनडोर स्टेडियम

minister-kph-and-devender-chaudhary-lays-foundation-stone-indor-stadium-sector-31

फरीदाबाद, 19 नवम्बर: सेक्टर-31 में बनने वाला अंतर्राष्ट्रीय इनडोर स्टेडियम वैसे तो पूरे फरीदाबाद के युवाओं के लिए ख़ास तोहफा है लेकिन तिगावं विधानसभा के युवाओं के लिए इसे सबसे ख़ास माना जा रहा है क्योंकि यह तिगांव विधानसभा क्षेत्र में बना है. तिगांव विधानसभा से भावी भाजपा उम्मीदवार देवेन्द्र चौधरी और मोदी सरकार में केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कल इसकी आधारशिला रखी. इस मौके पर हजारों की संख्या में लोगों ने मौजूदगी दर्ज कराई. बता दें कि सेक्टर 31  में  बनने वाले इनडोर स्टेडियम में 19 करोड़ 83 लाख रूपए की लागत आएगी. 
इस मौके पर केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा - फरीदाबाद  कभी विश्व के मानचित्र पर होता था, पिछली सरकारों में  उसका  वजूद  लगभग  समाप्त  हो चुका था। आज  उसी फरीदाबाद का  नए फरीदाबाद के रूप में निर्माण  प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कर कमलों से हो रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार के पास विकास कार्यों के लिए धन की कोई कमी नहीं है।  फरीदाबाद में जितने विकास कार्य पिछले 4 सालों में हुए हैं वे 50 साल के फरीदाबाद के विकास कार्यों के मुकाबले कहीं ज्यादा है।

उन्होंने कहा कि फरीदाबाद में पिछले चार सालों में चहुमुखी विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। इनमें बिजली, पानी, स्वच्छ पेयजल सप्लाई, गंदे पानी की निकासी, सडक़ों का निर्माण, सीवरेज व्यवस्था का निर्माण, नए स्कूल स्कूलों का अपग्रेडेशन करना, महाविद्यालय और विश्वविद्यालय की स्थापना सहित नए  पूलो के निर्माण, सहित  विकास के नए आयाम स्थापित किए हैं। इनमें  नोएडा को सीधा फरीदाबाद से जोडऩे के लिए यमुना पर पुल निर्माण सहित अनेक विकास कार्य शामिल है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बहुत जल्द ही बाईपास को 6 लाइन बना नेशनल हाईवे के रूप में जनता को  समर्पित कर दिया जाएगा ।उन्होंने कहा कि फरीदाबाद के लिए कनेक्टिविटी शुरू हो जाएगी जिससे फरीदाबाद का एक अलग ही स्वरूप देखने को मिलेगा।

 केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इस  इडोंर स्टेडियम के बन जाने से यहां के युवाओं में  काफी उत्साह है। उन्होंने कहा कि  इस स्टेडियम में रोजाना खिलाड़ी अपने अपने  खेल की प्रैक्टिस कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि इस इडोंर स्टेडियम के बन जाने से हरियाणा मे  खिलाड़ी जो पदक ला रहे हैं उनमें भी काफी बढ़ोतरी होगी। केंद्रीय मंत्री ने बताया कि इस इंडोर स्टेडियम में बास्केटबॉल, वॉलीबॉल, बैडमिंटन, जूडो ,कराटे, जिम्नास्टिक, बॉक्सिंग, रेसलिंग  जैसे काफी  गेम हो सकते हैं। उन्होंने बताया कि यह कार्य आगामी  9 महीनों में पूरा होना था लेकिन उन्होंने अधिकारियों को इस काम को 6 महीने में पूरा करने के आदेश दिए।

इस अवसर पर वरिष्ठ उपमहापौर देवेंद्र चौधरी ने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल व केंद्र में भारत सरकार का नेतृत्व कर रहे  कृष्ण पाल गुर्जर ने विकास कार्यों की झड़ी  लगा रखी है। उन्होंने कहा कि इस इंडोर स्टेडियम के बन जाने से फरीदाबाद वासियों को काफी फायदा होगा जिससे यहां पर खेलने वाले खिलाड़ी और अधिक मात्रा में पदक लाकर देश व प्रदेश का नाम रोशन करेंगे। 
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Tigaon News

Post A Comment:

0 comments: