फरीदाबाद, 14 नवम्बर: दिवाली के बाद प्रदूषण के मामले में फरीदाबाद देश में पहले स्थान पर चल रहा था लेकिन कल रात इंद्र-देव फरीदाबाद वालों की मदद करने के लिए आगे आये, उन्होंने थोड़ी सी बारिश करवाकर PM 2.5 को करीब 100 अंक नीचे लुढका दिया है.
प्रदूषण के मामले में अब उत्तर प्रदेश का गाजियाबाद पहले स्थान पर आ चुका है, गाजियाबाद का PM 2.5 382 है जबकि फरीदाबाद का PM 2.5 370 है. अगर थोड़ी सी बारिश और हो गयी तो इंद्र-देव हवा में मौजूद सभी प्रदूषक रसायनों को ख़त्म कर सकते हैं और बारिश का अभी भी माहौल बना हुआ है.
Post A Comment:
0 comments: