Followers

खुल्ले नही हैं बोलकर अवैध वसूली करते थे टोल-माफिया, मुकम्मिल गया जेल, कोर्ट से मैनेजर को बुलावा

faridabad-pakhal-dhauj-toll-plaza-fir-by-advocate-ln-parashar-news

फरीदाबाद: देश में हर जगह टोल प्लाज़ा वाले, गैस एजेंसी वाले, विजली दफ्तरों आदि में 'खुल्ले नहीं हैं' का बहाना बनाकर कर्मचारी लोग जनता से अवैध वसूली करते हैं, रोजाना सैकड़ों-हजारों लोगों से खुल्ले ना होने का बहाना बनाकर हजारों-लाखों रुपये की अवैध कमाई की जाती है लेकिन अब ऐसा करने वाले 100 बार सोचेंगे.

फरीदाबाद सोहना रोड पर पाखल टोल प्लाज़ा के कर्मचारी ने शहर के वरिष्ठ वकील एल एन पाराशर को भी खुल्ले नहीं हैं बोलकर उनसे तीन रुपये की अवैध वसूली कर ली. वकील पाराशर अवैध वसूली की पर्ची लेकर धौज थाने पहुँच गए और सबूत के तौर पर पर्ची वहीँ छोड़ दी.

वकील पाराशर ने आने जाने का टोल दिया था, उन्होंने वापसी में टोल कर्मचारियों को बताया कि उन्होंने पर्ची थाने में छोड़ दी है, कंप्यूटर में गाडी का नंबर देखकर चेक कर लो लेकिन टोल कर्मी नहीं माने, उनके बाउंसरों ने आकर वकील पाराशर और पत्रकारों की टीम को घेर लिया और जबरदस्ती 25 रुपये की पर्ची काट दी.

वकील पाराशर फिर से पर्ची लेकर थाने पहुँच गए और आने जाने का टोल दिया. उन्होंने फिर से पर्ची थाने में छोड़ दी और वापसी में फिर से टोल प्लाज़ा वालों को बताया कि उन्होंने पर्ची थाने में छोड़ दी है, आप कंप्यूटर में चेक कर लो, टोल कर्मचारी ने फिर भी कंप्यूटर में चेक नहीं किया और जबरदस्ती 25 रुपये की पर्ची काट दी.

इसके बाद वकील पाराशर अपनी शिकायत पर FIR करवाने रात 9.30 बजे फिर से टोल के जरिये धौज थाने गए तो टोल कर्मी ने फिर से खुल्ले नहीं हैं का बहाना बनाकर तीन रुपये अधिक 37 की जगह 40 वसूल लिए. वकील पाराशर ने वह पर्ची सबूत के तौर पर फिर से थाने में छोड़ दी और वापसी में टोल कर्मी को बताया कि उन्होंने आने जाने का टोल दिया है आप कंप्यूटर में चेक कर लें, टोल कर्मी ने इस बार भी कंप्यूटर में चेक नहीं किया और जबरन 25 रुपये की पर्ची काट दी.

वकील पाराशर ने बार बार कहा कि उन्होंने पर्ची थाने में छोड़ दी है लेकिन टोल प्लाज़ा के कर्मचारियों और वहां बैठे गुंडों ने उनकी नहीं सुनी और धौंस दिखाकर बार बार उनसे अवैध पैसे वसूलते रहे. उन्हें पुलिस-प्रशासन और कानून का कोई डर नहीं दिखा.

वकील पाराशर ने धौज पुलिस थाने में FIR दर्ज करवाई, कल एक आरोपी मुकम्मिल को गिरफ्तार करके आज कोर्ट में पेश किया गया, कोर्ट ने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया, कोर्ट ने टोल प्लाज़ा के मैनेजर को भी पेश करने का आदेश दिया, अब मैनेजर के अलावा कई बड़े अधिकारी भी फंसेंगे क्योंकि टोल पर CCTV कैमरा लगे होने के बावजूद भी ये लोग अवैध वसूली करवा रहे थे और अपनी धौंस दिखाकर लोगों से अवैध वसूली करते थे इसलिए इस मामले में Extortion की धारा भी जोड़ी गयी है.

इस घटना से पूरे देश में खुल्ले नहीं हैं बोलकर अवैध वसूली करने वालों को सीख मिलेगी. अगर खुल्ले नहीं हैं तो PayTM के जरिये या अन्य माध्यमों से बाकी पैसे भेज सकते हैं लेकिन यह कभी ना बोलें कि खुल्ले नहीं हैं इसलिए हम आपके 3-4 रुपये नहीं लौटा सकते.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Crime

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: