फरीदाबाद: नगर निगम कंगाल हो रहा है जबकि उसकी जमीन पर अवैध मछली बाजार लगवाकर डबुआ के दबंग मालामाल हो रहे हैं. डबुआ के दबंगों की पूरी मौज है क्योंकि उन्हें कोई रोकने वाला नहीं है. MCF के अधिकारी अपनी ऑंखें बंद करके बैठे हैं.
आपको बता दें कि शहर की सबसे बड़ी सब्जी मंडी डबुआ के बाहर नाले के किनारे कुछ दबंग अवैध मीट-मार्केट और मछली मार्केट लगवा रहे हैं और दुकानदारों से रोजाना सैकड़ों रुपये की वसूली करते हैं, ये लोग हर महीना लाखों रुपये कमाते हैं.
अवैध मछली मार्केट की वजह से नगर निगम की जमीन पर कब्जाखोरी को बढ़ावा मिल रहा है साथ ही रोड पर जाम भी लगता है जिसकी वजह से लाखों लोग परेशान होते हैं.
नाले के किनारे लगभग दो दर्जन दुकाने मुर्गे और मछली की लगवाई गयी हैं और आज बुधवार शाम को एक मछली विक्रेता ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि एक दुकान का कम से कम तीन हजार रूपये लिए जा रहे हैं। सब्जी मंडी के पास ही मंगल बाजार भी लगती है और सूत्रों की मानें तो मंगल बाजार, अवैध मुर्गा और सब्जी बाजार, और सड़क पर रेहड़ी पटरी वालों से वसूली का कुल आंकड़ा लगाएं तो यहीं से लाखों रूपये कुछ दबंग लोग वसूल रहे हैं।
यह सिर्फ डबुआ में नहीं बल्कि मुजेसर में भी हो रहा है, नगर निगम की जमीन पर अवैध बाजार लगवाई जा रही है, कई जगह नगर निगम की जमीन पर कब्जा हो रहा है लेकिन अधिकारी गहरी नींद में सो रहे हैं, कई बार अवैध कारोबार का कमीशन अधिकारियों तक पहुँचता है जिसकी वजह से वे ऑंखें बंद करके बैठे रहते हैं. अब देखते हैं कि अधिकारियों की नींद कब खुलती है.
Post A Comment:
0 comments: