Followers

रात 9-12 बजे हजारों लोग पहुँचते हैं 2 नंबर, लखानी धर्मशाला के पास रामलीला देखने, पढ़ें

ramleela-at-lakhani-dharmshala-nit-2-by-jagriti-ramleela-cometee

फरीदाबाद, 9 अक्टूबर: दशहरा त्यौहार नजदीक है, पूरे देश में रामायण और रामलीला कार्यक्रम शुरू हो गए हैं, जगह जगह रामलीला खेली जा रही है, फरीदाबाद में भी दशहरा, रामलीला का काफी क्रेज है, 2 नंबर में लखानी धर्मशाला के पास जाग्रति रामलीला कमेटी द्वारा रामलीला का मंचन किया जा रहा है जिसे देखने के लिए रोजाना हजारों लोग पहुँचते हैं और राम की भक्ति में खो जाते हैं.

जागृति रामलीला कमेटी के कलाकार बहुत ही अच्छी तरह से रामलीला का प्रदर्शन करते हैं और पुराने समय में ले जाकर राम के जीवन का स्मरण करा देते हैं. नाटक देखकर लोग मंत्रमुग्ध हो जाते हैं और तीन घंटे कैसे बीत जाते हैं किसी को पता ही नहीं चलता.

देखिये एक छोटी सी वीडियो.

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Entertainment

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: