पलवल, 9 अक्टूबर: पलवल में एक बड़ी आपराधिक वारदात सामने आयी है, जिले के दुधौला-पृथला रोड पर स्थित इंडियन आयल पेट्रोल पंप पर कल रात बदमाशों ने एक कर्मचारी को गोली मार दी, बदमाशों ने पहले पेट्रोल भरवाया, जब कर्मचारी ने पैसे मांगे तो बदमाशों ने कर्मचारी से ही पैसे छीनने की कोशिश की.
कर्मचारी ने जब बदमाशों का विरोध किया तो एक ने तमंचा निकाला और सेल्समैन को गोली मार दी, इसके बाद सेल्समैन ने बहादुरी दिखाते हुए बदमाशों को पकड़ने की कोशिश की, दूसरे कर्मचारी ने दूसरे बदमाश को पकड़ने की कोशश की तो वे फायरिंग करने लगे, इसके बाद बदमाशों ने सेल्समैन को एक गोली और मार दी और दोनों बदमाश वहां से फरार हो गए.
यह घटना CCTV में कैद हो गयी है, घायल सेल्समैन को फरीदाबाद के सर्वोदय हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया लेकिन उसकी मौत हो गयी. पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है. देखें विडियो.
Post A Comment:
0 comments: