फरीदाबाद, 10 अक्टूबर: मोदी सरकार के केंद्रीय राज्य मंत्री और सांसद कृष्णपाल गुर्जर मंझावली पुल को जल्द से जल्द बनाना चाहते हैं, उन्होंने अगले वर्ष जनवरी में लोकसभा चुनावों से पहले इसका उद्घाटन करने का सपना भी देखा है लेकिन पुल बनाने वाले इंजीनियर अभी पिलर में ही अटके पड़े हैं. ऐसा लगता है कि अभी इसके पूरा होने में एक दो साल और लग जाएंगे क्योंकि पिलर के बाद पुल बनेगा, उसके बाद रोड बनेगी, उसके बाद मिटटी की भराई की जाएगा, मतलब अभी काफी समय लग सकता है.
मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने पुल के कामकाज का जायजा लिया है, उन्हें उम्मीद है कि पुल का काम जल्द समाप्त हो जाएगा लेकिन ऐसा लगता नहीं है, अगर पुल लोकसभा चुनाव से पहले बनकर तैयार हो जाता तो कृष्णपाल गुर्जर को फायदा होता लेकिन ऐसे आसार नजर नहीं आ रहे हैं.
मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा है कि पुल का निर्माण जल्द पूरा हो जाएगा और फरीदाबाद के साथ साथ नॉएडा वासियों को भी इसका फायदा मिलेगा.
पुल की स्पीड को देखकर ऐसा लग रहा है कि अगर इसे जनवरी तक पूरा करना है तो इसमें युद्ध की रफ़्तार से लगना होगा
Post A Comment:
0 comments: