फरीदाबाद, 23 अक्टूबर: फरीदाबाद के विधायक और उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने कल सेक्टर-7 के बदहाल हो चुके पार्क की मरम्मत और सौन्दर्यीकरण का शुभारम्भ करवाया. 8 लाख रुपये में पार्क की सूरत को निखारा जाएगा ताकि आस पास के लोगों को इसका फायदा मिल सके.
8 लाख रुपये में पार्क की चारदीवारी का काम किया जाएगा साथ ही पार्क के अन्दर सौदर्यीकरण का कार्य किया जाएगा. विपुल गोयल ने कहा कि हमारे क्षेत्र में अन्य पार्कों को भी खूबसूरत बनाया जाएगा, हमने कई पार्कों में काम करवाया है.
इस मौके पर विपुल खोयल ने सभी लोगों से स्वच्छता अभियान से जुड़ने की भी अपील की। उन्होंने कहा कि फरीदाबाद के सामने स्वच्छता सबसे बड़ा चैलेंज है इसीलिए सरकार के साथ साथ सभी नागरिकों को भी इसमें योगदान देने की जरूरत है।
विपुल गोयल ने कहा कि स्वच्छता के साथ शुद्ध हवा भी मिल सके इसीलिए पार्कों में हरियाली जरूरी है इसीलिए हमें ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण करना होगा। उन्होंने कहा कि फरीदाबाद विधानसभा के प्रमुख पार्कों में चारदीवारी, एलईडी लगाने, लाइब्रेरी निर्माण, फुटपाथ निर्माण और पेड़ पौधे लगाने का काम बीजेपी सरकार ने किया है और आरडब्लूए एसोसिएशन की भी इसमें सराहनीय भूमिका रही है।
उन्होंने कहा कि फरीदाबाद विधानसभा के सभी पार्कों मैं बुनियादी सुविधाओं को देने में वह कोई कसर नहीं छोड़ेंगे लेकिन पार्कों के रखरखाव में स्थानीय निवासियों को भी अपनी भूमिका निभानी होगी और इस तरह पार्कों का रखरखाव करना होगा जैसे लोग अपने पार्क का ध्यान रखते हैं।
इस मौके पर ओपी कौशिक, एनके गर्ग, हरि जोशी, वजीर सिंह डागर, अशोक शर्मा, सुभाष शर्मा, सतीश शर्मा, राम अवतार कौशिक, शमशेर सिंह, हरि गर्ग, सत्यनारायण गर्ग, डीपी यादव, विष्णु गुप्ता और सिद्धार्थ सैनी सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
Post A Comment:
0 comments: