Followers

अरावली पहाड़ के भू-माफियाओं में बची खलबली, टीम LN पराशर और टीम बाबा रामदेव के बीच शुरू हुई दंगल

ln-parashar-aravali-expose-baba-ramdev-team-started-back-up-campaign

फरीदाबाद, 15 अक्टूबर: फरीदाबाद जिला बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान और वरिष्ठ वकील एल एन पाराशर द्वारा अरावली पहाड़ पर किये गए कब्जे के खुलासे के बाद फरीदाबाद के भू-माफियाओं में खलबली मच गयी है. वकील एल एन पाराशर ने इस मामले में बाबा रामदेव का नाम भी लिया है, उनका कहना है कि यह जमीन बाबा रामदेव के लिए खरीदी जा रही है. दो दिनों से फरीदाबाद में इस बात की चर्चा है, कल बाबा रामदेव फरीदाबाद आये थे. आज वकील एल एन पाराशर ने प्रवीण कुमार शर्मा और एक अन्य की RTI से रिकॉर्ड मंगवाया है.

बाबा रामदेव को बचाने के लिए अब उनकी टीम भी सोशल मीडिया पर एक्टिव हो गयी है, टीम पाराशर और टीम रामदेव के बीच दंगल शुरू हो गयी है. वकील एल एन पाराशर के खिलाफ पोस्ट डाली गयी है जिसमें उन्हें ब्लैकमेलर और नशेडी बताया जा रहा है, यह भी लिखा गया है कि एक न्यायाधीश जल्द ही एल एन पाराशर पर मुकदमा दर्ज करवाएगा और उन्हें जेल भेजा जाएगा. यह भी लिखा गया है कि वकील एल एन पाराशर ने विश्व विख्यात समाजसेवी पर मनगढ़ंत आरोप लगाए हैं.

इन आरोपों पर आज वकील एल एन पाराशर ने सफाई दी. उन्होंने कहा कि मैंने पहले ही कहा था कि मुझे डराने, धमकाने और झूठे मुक़दमे दर्ज करवाकर मेरी आवाज दबाने का प्रयास किया जाएगा लेकिन मैं डरने वालों में से नहीं हूँ, मेरे जीते जी अरावली पहाड़ पर कब्जा नहीं किया जा सकेगा.

उन्होंने कहा कि मुझपर आरोप लगाए जा रहे हैं कि मैं जजों को ब्लैकमेल करता हूँ तो इसका सबूत क्या है, यह तो जजों को गलत साबित करता है. आखिर उन्होंने क्या गलती की जो मुझसे ब्लैकमेल हो रहे हैं.

वकील पाराशर ने कहा कि मुझे नशेडी बताया जा रहा है जबकि मैंने दशकों से दारू शराब को हाथ तक नहीं लगाया, तम्बाको जरूर  खाता हूँ. अगर इस बात से मुझे नशेड़ी बोलते हैं तो बोल लें.

उन्होंने कहा कि मुझे अपराधी बताया जा रहा है - मैं बदमाशों के लिए बदमाश हूँ, क्रिमिनल के लिए क्रिमिनल हूँ, गरीबों की मदद करता हूँ और गलत कामों के खिलाफ आवाज उठाता हूँ, अगर वे लोग मुझे क्रिमिनल बोल रहे हैं तो बोलते रहें. मुझे कोई फर्क नहीं पड़ेगा.

वकील पाराशर ने कहा कि योगी बाबा रामदेव का मैं भी भक्त हूँ लेकिन बिजनेसमैन बाबा रामदेव का मैं भक्त नहीं हूँ, फरीदाबाद में 30 लाख लोगों की जिंदगी का सवाल है, अरावली के चीरहरण से फरीदाबाद में प्रदूषण बढ़ रहा है, हमारा शहर प्रदूषण के मामले में दुनिया में नंबर दो है. मैं अपने लोगों को मरता हुआ नहीं देख सकता. बाबा रामदेव पहाड़ पर कब्जा करने का सपना देख रहे हैं जो मैं पूरा नहीं होने दूंगा.

वकील एल एन पाराशर ने कहा कि अरावली पर कब्जाखोरी के खिलाफ CBI जांच की मांग करूँगा और इसके लिए जल्द ही सुप्रीम कोर्ट में याचिका डालूँगा क्योंकि अरावली पर बहुत बड़ा घपला हो रहा है, 1200 एकड़ जमीन में से 1000 गज से अधिक की जमीन एक ही आदमी के नाम से खरीदी गयी है. इतनी जमीन कोई खरबपति ही खरीद सकता है, कोट गाँव का बच्चा बच्चा जानता है कि यह जमीन बाबा रामदेव के लिए खरीदी गयी है. जांच के बाद पता चल जाएगा कि जमीन खरीदने का पैसा कहाँ से आया.

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Lawyers

Post A Comment:

0 comments: