फरीदाबाद 1 अक्टूबर: फरीदाबाद में घोर अंधेरा है क्योंकि आज खुलेआम फरीदाबाद नगर निगम और प्रशासन की आंखों में धूल झोंक कर हार्डवेयर की अवैध दुकानों में पर्दे की आड़ में शटर लगाई जा रही है.
इन अवैध दुकानों को तोड़ने का प्रयास नगर निगम पुलिस और प्रशासन ने कई बार किया लेकिन स्थानीय नेताओं की वजह से हर बार नगर निगम की टीम को खाली हाथ वापस लौटना पड़ा.
अवैध दुकान बनाने वालों ने नगर निगम कमिश्नर को लिखकर दिया था कि अब आगे कोई निर्माण नहीं होगा लेकिन कुछ दिनों पहले अचानक दुकानों के आगे पर्दा लगा कर अंदर ही अंदर निर्माण भी शुरू हो गया और आज शटर भी लगाया जा रहा है.
दुर्भाग्य यह है कि यहां पर ना तो पुलिस है, ना प्रशासन है और ना ही सरकार है. सब आंखें बंद करके तमाशा देख रहे हैं.
Post A Comment:
0 comments: