फरीदाबाद, 17 अक्टूबर: हरियाण सरकार ने आज राज्य के सभी शैक्षणिक संस्थानों एवं कॉलेज में छात्र संगठन का चुनाव करवाया. समय और धन की बचत के लिए अप्रत्यक्ष चुनाव करवाया गया जिसमें सभी स्ट्रीम से एक एक प्रनितिधि चुने गए और उन्हीं प्रतिनिधियों ने मिलकर छात्र नेताओं का चुनाव किया. विरोधी पार्टियों से सम्बंधित छात्र नेताओं को खट्टर सरकार का यह कदम पसंद नहीं आया.
फरीदाबाद में कई छात्र संगठनों ने इस चुनाव का विरोध किया, नेहरु कॉलेज के बाहर खूब उपद्रव हुआ, छात्रों ने कॉलेज के गेट पर ताला लगाने का प्रयास किया लेकिन भारी पुलिस बल की वजह से छात्रों का मंसूबा पूरा नहीं हो पाया.
इसके बाद काफी देर तक पुलिस और छात्रों के बीच में बहस और धक्का मुक्की होती रही, अराजकता बढ़ती देखकर पुलिस ने अपनी ताकत का प्रयोग किया.
पुलिस ने जैसे ही लाठी उठाई, प्रदर्शन कर रहे छात्रों में भगदड़ मच गयी, कई लोग नीचे गिर गए जिसकी वजह से उन्हें चोट आ गयी. छात्रों ने पुलिस पर लाठीचार्ज करने का आरोप लगाया, एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें पुलिस द्वारा लाठी उठाते देखा जा रहा है.
छात्रों ने कहा कि खट्टर सरकार पुलिस का इस्तेमाल करके छात्रों की आवाज को दबाने का प्रयास कर रही है. हम इस चुनाव को कतई नहीं मानेंगे क्योंकि यह इलेक्शन नहीं बल्कि सिलेक्शन है.
Post A Comment:
0 comments: