Followers

युवा राजपूताना संगठन फरीदाबाद में निकालेगा हिंदुत्व विजय पर्व शोभा यात्रा, पढ़ें पूरा कार्यक्रम

faridabad-yuva-rajputana-sangathan-hindutva-vijay-shobha-yatra-news

फरीदाबाद, 17 अक्टूबर: आगामी 19 अक्टूबर को दशहरा का त्यौहार है, पूरे भारत में त्यौहार मनाने की तैयारियां चल रही हैं. फरीदाबाद में भी यह त्यौहार जोर शोर से मनाया जाने वाला है.

फरीदाबाद के युवा राजपूताना संगठन द्वारा 19 अक्टूबर विजय दशमी के अवसर पर हिंदुत्व विजय पर्व शोभा यात्रा निकाली जाएगी, जो ओल्ड फरीदाबाद से प्रात: 9 बजे आरम्भ होकर एन आई टी क्षेत्र से होकर डबुआ कालोनी, सोहना रोड़, 55 सैक्टर,बल्लभगड़ पंहूचेगी। इस यात्रा में फरीदाबाद के अलावा दिल्ली और एनसीआर से भारी संख्या में लोग जमा होंगे।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Politics

Post A Comment:

0 comments: