फरीदाबाद, 21 अक्टूबर: NIT बडखल क्राइम ब्रांच के प्रभारी अनिल छिल्लर की टीम ने काकू मर्डर केस में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, एक आरोपी फरार है लेकिन जल्द ही वह भी पुलिस की गिरफ्त में आ सकता है. यह एक ब्लाइंड मर्डर केस था लेकिन अनिल छिल्लर की टीम ने कड़ी मेहनत से इसे सुलझा लिया.
पहले गए आरोपियों का विवरण
- मनोज उर्फ़ सेठी पुत्र - जयराम, निवासी - संस्कार एन्क्लेव कॉलोनी, भूपानी मोड़, थाना भूपानी, फरीदाबाद.
- मोंटी पुत्र हुकुम सिंह, निवासी - भारत कॉलोनी, कच्चा खेडी रोड, गली नंबर - 12, BMR स्कूल के पास
इनके खिलाफ भूपानी थाने में FIR दर्ज थी. (FIR No - 23 Date - 26-01-14 U/S 302,201, IPC)
इस मामले को जल्द सुलझाने और आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस कमिश्नर अमिताभ सिंह ढिल्लो एवं DCP क्राइम लोकेंद्र सिंह ने इसकी जांच का जिम्मा क्राइम ब्रांच बड़खल प्रभारी PSI अनिल छिल्लर व उनकी टीम के si समशेर, hc। सतीस, hc कुलदीप, ct अनिल , Ct विकास, ct कृष्ण को दिया था.
पुलिस कार्यवाही की डिटेल
क्राइम ब्रांच NIT बड़खल द्वारा दो आरोपियो मोंटी व मनोज उर्फ़ सेठी को काबू किया गया है जिन्होंने 2014 में दीपक उर्फ़ काकू को थाना भूपानी के एरिया में SRS बिल्डिंग के पीछे खाली मैदान में दीपक उर्फ़ काकू को सर पर पत्थर फेंककर मार दिया था, उसके बाद पेट्रोल डाल कर लाश को आग लगा दी थी.
पुलिस ने 26.01.14 को एक जली हुई डेड बॉडी बरामद की थी जिस पर उपरोक्त FIR दर्ज करके कार्यवाही शुरू कर दी थी, ब्लाइंड मर्डर होने के नाते मृतक की शिनाख्त नही हो पाई थी और ना ही मुल्जिमो के बारे कोई शुराख लग पाया था।
इसी मामले पर CIA ने अपने सुराग के जरिये दो आरोपियों को काबू कर लिया, इस वारदात में सुनील उर्फ़ अंडा भी शामिल था जो अभी तक फरार है. एक अन्य लड़का पुनीत पुत्र लाखन भी वही मौजूद था लेकिन पुनीत ने सुनील उर्फ़ अंडा, मनोज उर्फ़ सेठी व मोंटी को काकू का मर्डर करने से रोका था लेकिन सुनील उर्फ़ अंडा व मोंटी ने पुनीत को जान से मारने की धमकी दी तो पुनीत घटनास्थल से भाग गया और उसके बाद सुनील उर्फ़ अंडा, मनोज उर्फ़ सेठी व मोंटी ने मिलकर काकू का मर्डर कर दिया व बाद में पेट्रोल डाल कर लाश को आग लगा कर मौके से भाग गए।
मृतक दीपक उर्फ़ काकू स्वयं एक चोर था. उस पर चोरी के काफी मुकदमे दर्ज थे। आरोपियों के साथ काकू का पैसों का लेनदेन था उसकी वजह से ही उपरोक्त आरोपियो ने काकू को मौत के घाट उतार दिया और उसकी डेड बॉडी पर पेट्रोल डाल कर आग लगा दी।
Post A Comment:
0 comments: