Followers

अब्दल्लाह लुंजा को लुंज करके बॉक्सर सागर नरवत ने जीती फरीदाबाद की पहली इंटरनेशनल फाइट, VIDEO

boxer-sagar-narwat-win-boxing-with-abdallah-lunja-in-faridabad-news

फरीदाबाद, 21 अक्टूबर: 20 अक्टूबर को फरीदाबाद में पहली इंटरनेशनल प्रोफेशनल बॉक्सिंग हुई हुई, पहली इंटरनेशनल फाइट फरीदाबाद के टॉप बॉक्सर सागर नरवत और तंजानिया के टॉप बॉक्सर अब्दुल्लाह लुंजा के बीच हुई और दूसरी इंटरनेशनल फाइट फरीदाबाद के ही बॉक्सर सचिन डेकवाल के बीच हुई.

पहली फाइट में सागर नरवत के ने तंजानिया के टॉप बॉक्सर अब्दुल्लाह लुंजा को दूसरे ही राउंड में लुंज कर दिया. मुकाबला काफी टफ रहा लेकिन सागर नरवत के अपरकट पंचों का अब्दुल्लाह सामना नहीं कर पाए और दूसरे ही राउंड में धुल फांकने लगे.


दूसरी इंटरनेशनल फाइट पांचवे राउंड तक खिंची, मुकाबला काफी टफ था लेकिन सचिव डेकवाल अपने विरोधी फ्रांसिस पर भारी पड़े, उन्होंने मुकाबला जीत लिया.

काफी उज्जवल है सागर नरवत का भविष्य
बता दें कि 69.9 भार वर्ग में सागर नरवत भारत के टॉप बॉक्सर हैं जबकि दुनिया में उनकी रैंकिंग 736 है जो फरीदाबाद के लिए गर्व की बात है.

बता दें कि इस समय बिजेंदर सिंह भरत के टॉप बॉक्सर हैं लेकिन 24 साल के सागर नरवत में भी काफी प्रतिभा है, अगर उन्हें सरकार का सहयोग मिल जाए तो वह फरीदाबाद का नाम दुनिया में चमका सकते हैं. उन्हें किसी अच्छे स्पांसर की भी तलाश है हालाँकि अब लोग उनकी मदद के लिए आगे आ रहे हैं. कल उन्होंने कुछ स्पांसरों की मदद के पहले प्रो बॉक्सिंग नाईट का आयोजन किया जिसमें सभी तरह के अरेंजमेंट किये गए. हमने इस प्रोग्राम को लाइव कवर किया है, इसलिए जो लोग बॉक्सिंग नहीं देख पाए वह देख सकते हैं. हम लिंक दे रहे हैं.

फाइट: सागर नरवत और अब्दुल्लाह लुंजा (विनर सागर नरवत)
फाइट: सचिन डेकवाल और फ्रांसिस (विनर सचिन डेकवाल)

फाइट: माही और चांदनी मेहरा (विनर चांदनी मेहरा)

फाइट मिक्स वीडियो
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Sports

Post A Comment:

0 comments: