Followers

मैं MLA था को नहरपार की कॉलोनियों को पराया मानती थी कांग्रेस सरकार, लेकिन हम करा रहे विकास: KPG

minister-krishnpal-gurjar-started-tigaon-development-congress-mla

फरीदाबाद, 24 सितम्बर: 2014 लोकसभा चुनावों से पहले मंत्री कृष्णपाल गुर्जर तिगांव के विधायक थे और राज्य में 10 साल तक कांग्रेस की सरकार थी. 2014 में जब कृष्णपाल गुर्जर सांसद बन गए तो तिगांव वालों ने कांग्रेस की तरफ रूख कर लिया और ललित नागर को विधायक बना दिया. कृष्णपाल गुर्जर को इस बात का मलाल है, आज उनके पास पॉवर है लेकिन तिगांव में कांग्रेसी विधायक होने के नाते वह खुलकर क्षेत्र का विकास नहीं करा पा रहे हैं लेकिन उनसे जो कुछ भी बन रहा है विकास कराने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं.

कल एक कार्यक्रम में कृष्णपाल गुर्जर ने कहा - वर्ष 2014 से पहले जब वह तिगांव के विधायक थे तो दूसरी सरकारें नहर पार की सभी कॉलोनियों को पराया समझती थीं और उनका विकास नहीं करवाती थीं लेकिन भाजपा सरकार ने आने के बाद इस धारणा को बदला और कॉलोनियों को अपना समझकर विकास कार्य शुरू करवाया.

आज तिगांव में कांग्रेसी विधायक होने के बावजूद भी नहर पार की कॉलोनियों में करोड़ों रुपये के विकास कार्य कराये जा रहे हैं, कल आयोजित विकास रैली में भी करोड़ों रुपये के विकास कार्यों की परियोजनाओं का उद्घाटन किया गया.

मंत्री कृष्णपाल गुर्जर के कहने का मतलब ये है कि जब कांग्रेस सरकार होती है तो भाजपा विधायिकों के इलाकों को पराया समझकर वहां कोई विकास नहीं करवाती है लेकिन जब भाजपा सरकार आती है तो कांग्रेस विधायकों के क्षेत्रों में भी विकास कार्य कराए जाते हैं जैसा तिगांव में हो रहा है.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Tigaon News

Post A Comment:

0 comments: