Followers

मंत्री के सपूत देवेन्द्र चौधरी भी कूद पड़े मैदान में, पार्क में घुसकर उठाने लगे कूड़ा-कचरा

mcf-sdm-devender-chaudhary-clean-park-faridabad-swach-bharat-abhiyan

फरीदाबाद, 15 सितम्बर: फरीदाबाद के युवा नेता और मंत्रीजी के सपूत देवेन्द्र चौधरी भी आज अपने पिताजी को देखकर मैदान में कूद पड़े और पार्क में घुसकर कूड़ा उठाने लगे, वैसे तो देवेन्द्र चौधरी नगर निगम एक वरिष्ठ उपमहापौर हैं और शहर को साफ़-सुथरा रखने की उनपर जिम्मेदारी है लेकिन यह कार्यक्रम मोदी सरकार का था और उनके पिता मंत्री कृष्णपाल गुर्जर इसकी अगुवाई कर रहे थे, देवेन्द्र चौधरी ने भी पूरे समर्पण भाव से साफ़-सफाई अभियान में भाग लिया.

देवेन्द्र चौधरी ने बताया कि शहर को साफ-सुथरा रखना हम सबकी जिम्मेदारी है, साफ़-सफाई करने और कूड़ा उठाने में किसी को शर्म नहीं करनी चाहिए, उन्होंने कहा कि हम अगले 18 दिनों तक ऐसे ही कार्यक्रम आयोजित करते रहेंगे ताकि शहर वासी साफ सफाई के प्रति जागरूक बनें.

बता दें कि मोदी सरकार ने 15 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता पखवाड़ा घोषित किया है, सभी भाजपा नेता घूम घूम कर देशवासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक कर रहे हैं, इसी सिलसिले में आज गृह मंत्री राजनाथ सिंह फरीदाबाद आये थे.

राजनाथ सिंह ने सर्वप्रथम फरीदाबाद ओल्ड की अनाज मंडी में सफाई रामारोह में भाग लिया, उसके बाद मवई पुल बाईपास पर साफ़ सफाई कार्यक्रम में भाग लेकर शहर वासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया..
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Politics

Post A Comment:

0 comments: