फरीदाबाद, 8 सितम्बर: पावटा गाँव में कई वर्ष पुराने शमशान घाट को तोड़ने के लिए पुलिस की टीमें पहुंची थीं, DC ने शमशान घाट तोड़ने का आदेश दिया था लेकिन JCB मशीन ने जैसे ही शमशान घाट तोडना शुरू किया, गाँव वालों को इसकी खबर लग गयी और हंगामा होने लगा. सैकड़ों गाँव वाले शमशान घाट पर इकठ्ठे हो गए और पुलिस प्रशासन और नेताओं पर गंभीर आरोप लगाने शुरू कर दिए. इसके बाद पुलिस की टीमें वापस लौट आयीं.
गाँव वालों का कहना है कि 20 वर्ष पहले यह जमीन खेड़ी गुजरान ग्राम पंचायत में आती थी और ग्राम पंचायत ने यह जमीन शमशान घाट बनाने के लिए पावटा ग्राम पंचायत को दी थी, बाद में खेड़ी गुजरान को बांटकर पाखल ग्राम पंचायत बना दी गयी और शमशान घाट की जमीन पाखल में आ गयी.
पाखल ग्राम पंचायत बनने के बाद भी 15 वर्षों तक शमशान घाट का विरोध नहीं हुआ और पावटा ग्राम वासी यहाँ पर मृतकों का दाह संस्कार करते रहे लेकिन तीन महीनें पहले पाखल ग्राम पंचायत ने यह जमीन वापस मांगनी शुरू कर दी.
पावटा गाँव वालों का आरोप है कि पाखल में रोड पर एक पांच सितारा होटल बन रहा है, होटल के सामने ही शमशान घाट है, होटल का मालिक आर सी जुनेजा इस शमशान घाट को तुड़वाकर यहाँ पर होटल की पार्किंग बनवाना चाहता है और पाखल ग्राम सरपंच से मिलकर यह शमशान घाट तुडवाना चाहता है.
पाखल ग्राम पंचायत बनने के बाद भी 15 वर्षों तक शमशान घाट का विरोध नहीं हुआ और पावटा ग्राम वासी यहाँ पर मृतकों का दाह संस्कार करते रहे लेकिन तीन महीनें पहले पाखल ग्राम पंचायत ने यह जमीन वापस मांगनी शुरू कर दी.
पावटा गाँव वालों का आरोप है कि पाखल में रोड पर एक पांच सितारा होटल बन रहा है, होटल के सामने ही शमशान घाट है, होटल का मालिक आर सी जुनेजा इस शमशान घाट को तुड़वाकर यहाँ पर होटल की पार्किंग बनवाना चाहता है और पाखल ग्राम सरपंच से मिलकर यह शमशान घाट तुडवाना चाहता है.
गाँव वालों का आरोप है कि होटल का मालिक आर सी जुनेजा स्थानीय नेताओं के साथ मिलकर शमशान घाट तुड़वा रहा है, गाँव वालों ने इस सम्बन्ध में पाखल गाँव के रहने वाले बीजेपी नेता और चेयरमैन भारत और सांसद एवं केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर के खिलाफ नारेबाजी की और उनके पुतले जलाए. गाँव वालों का कहना है कि मंत्री कृष्णपाल गुर्जर को शमशान घाट बचाना चाहिए लेकिन ये 5 स्टार होटल के लिए हिन्दुओं के शमशान घाट को तुडवा रहे हैं.
Post A Comment:
0 comments: