Followers

DCP क्राइम लोकेन्द्र सिंह ने चलाया अभियान, PO टीम ने 138 एनआई एक्ट के 93 आरोपी किये गिरफ्तार

Faridabad DCP Crime Lokendra Singh started mission against 138 ni act accused and arrested 93 by PO incharge sandeep and his team news
dcp-crime-lokendra-singh-po-team-arrested-93-accused-in-138-ni-act

फरीदाबाद: पुलिस आयुक्त अमिताभ सिंह ढिल्लों के निर्देश अनुसार लोकेंद्र सिंह उपायुक्त क्राइम के नेतृत्व में गठित पीओ स्टाफ प्रभारी इंस्पेक्टर संदीप और उनके स्टाफ ने इस माह में 93 उन आरोपियों को गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश किया जिन्होंने 138 एनआई एक्ट का अपराध किया था।

आपको बता दें कि 138 एनआई एक्ट का मतलब है कि जो लोग सामने वाली पार्टी को मकान के बदले, जमीन के बदले ,या किसी और रूप या कार्य के लिए उनको चेक दे देते हैं, और जब वह पार्टी उस चेक को कैश करवाते है तो चेक बाउंस हो जाता है। जिस पर पीड़ित व्यक्ति न्याय/ अपना पैसा वापिस पाने के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाता है। लेकिन आरोपी लोग कोर्ट में पेश नहीं होते हैं. अब तक इस अपराध के 93 आरापियो को गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश किया गया है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी जो लोग 138 एनआई एक्ट के केस मे इधर उधर बचने की कोशीश कर रहे हैं वो अपनी संबंधित कोर्ट में पहुंचे वरना पुलिस उनको गिरफ्तार करेगी।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Crime

Faridabad News

Faridabad Police

Post A Comment:

0 comments: