फरीदाबाद 5 सितंबर 2018: क्राइम ब्रांच बॉर्डर के प्रभारी इंस्पेक्टर संदीप चहल की टीम ने एक चोर को दबोच कर चोरी का सामान बरामद कर लिया है.
पकड़े गए चोर का विवरण:
1. रंजीत पुत्र उदयभान निवासी सेहजपुर बोगा मैमको प्रेम नगर अनिल वकील वाली गली, थाना नरोदा जिला अहमदाबाद गुजरात हाल बी -82 गली नंबर 3 बैरी बाग गांव आली दिल्ली.
पकड़े गए आरोपी के खिलाफ सेक्टर 31 पुलिस थाने में निम्नलिखित FIR दर्ज थी.
1.Fir no 525 dt 29-08-18 u / s 408 ipc p.s sec 31 Faridabad
बरामदगी
1. Cash 45,000/-
2. 5 अंगूठी गोल्ड हीरा
3. 1 कडा गोल्ड हीरा
4. 2 झुमकी गोल्ड हीरा
Post A Comment:
0 comments: