फरीदाबाद 1 सितंबर 2018: क्राइम ब्रांच बॉर्डर प्रभारी संदीप चहल की टीम ने 2 आभूषण चोरों को गिरफ्तार करके उनके पास से एक ज्वेलरी बॉक्स और एक चांदी की पोनी को बरामद किया है
गिरफ्तार किए गए शोरूम का विवरण
1. आरिफ पुत्र इसराज अहमद, निवासी मकान नंबर 49, गली नंबर 1, अजय नगर, इस्माइलपुर थाना पल्ला जिला फरीदाबाद
2. अल्लादीन उर्फ बबलू s/o अल्लाह दिया, निवासी मकान नंबर डी 159, गली नंबर 5, सौरभ विहार जैतपुर दिल्ली
पकड़े गए चोरों के खिलाफ पुलिस स्टेशन पल्ला में दिनांक 11 अगस्त 2018 को FIR नंबर 04 दर्ज थी, उसी पर कार्यवाही करते हुए क्राइम ब्रांच बॉर्डर की टीम ने दोनों चोरों को गिरफ्तार किया है.
Post A Comment:
0 comments: