फरीदाबाद 11 सितंबर 2018: क्राइम ब्रांच सेक्टर 30 के प्रभारी इंस्पेक्टर संदीप मोर की टीम ने नकली सोना बेचने वाले और लोगों के साथ ठगी करने वाले टटलू गैंग का पर्दाफाश कर दिया है.
इस गैंग के सदस्य अपने पूर्वजों द्वारा रखे गए या खुदाई के दौरान निकले सोने को सस्ते दाम में बेचने की बात करके लोगों को अपने जाल में फंसा लेते थे और उनसे मोटी रकम वसूल करके फरार हो जाते थे.
इसी तरह के अपराध को दोहराते हुए आरोपियों ने पंजाब की रहने वाली एक पार्टी के पास उनका टटलू काटने के लिए फोन किया और पार्टी को बल्लभगढ़ बस स्टैंड के पास बुला लिया. इससे पहले कि वह वारदात को अंजाम दे पाते, सेक्टर 30 क्राइम ब्रांच ने उन्हें दबोच लिया.
गिरफ्तार किए गए आरोपियों का विवरण
1. दिलशाद पुत्र राशिद निवासी मोहरू का नंगला हशनपुर पलवल
2. शाकिर पुत्र अब्दुल रज्जाक निवासी गामड़ी जुंहेड़ा खुर्द कामा राजस्थान
रिकवरी
- 2 सोने के बिस्कुट वजन करीब एक किलो
- 2 मोबाइल फ़ोन वारदात में इस्तेमाल किये गए
- 50 हजार रुपये
Post A Comment:
0 comments: