Followers

छांयसा SHO कुलदीप का कमाल, सूझ-बूझ और बहादुरी से बचाई कुएं में गिरे युवक की जान, पढ़ें

chhainsa-thana-sho-kuldeep-save-youth-life-fall-in-well-gadhkheda-village

फरीदाबाद 13 सितंबर 2018: छांयसा थाना एरिया से एक बड़ी खबर आई है थाने के प्रभारी इंस्पेक्टर कुलदीप ने बहुत ही सूझबूझ और बहादुरी से गांव गढ़ खेड़ा में एक कुएं में गिरे बेहोश युवक की जान बचाई है सोशल मीडिया पर उनके काम की जमकर तारीफ हो रही है.

जानकारी के मुताबिक कल इंस्पेक्टर कुलदीप को कंट्रोल रूम से सूचना प्राप्त हूई कि दो लड़के गांव गढखेडा के खेतों में बने कुएं में गिर गये हैं, एक लड़का निकल गया और दूसरा लड़का जिसका नाम रवि है कुएं में जहरीली गैस होने के कारण बेहोश होकर गिर गया है। 

इसके बाद थाना छायंसा के एस.एच.ओ इंस्पेक्टर कलदीप अपनी फ़ोर्स के साथ वहां पहुंचे और लड़के रवि को निकालने काफी प्रयास किया, उन्होंने दो बार स्वय कुएं में उतरने कि कोशिश की लेकिन कुएं में आक्सीजन ना होने के कारण अंदर तक नहीं जा पाए। 

इसके बाद इंस्पेक्टर कुलदीप  गेल इंडिया लिमिटेड से सम्पर्क करके उनकी फायर - फायटर टीम को बुलाया. फायर - फायटर के कांस्टेबल योगेश कुमार को कुएंं  में उतार कर लड़के रवि की जान बचाई गई.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Faridabad Police

Post A Comment:

0 comments: