Followers

अरावली मुक्त कराओ अभियान शुरू करके वकील LN पाराशर ने उड़ाई कब्जाधारियों और अधिकारीयों की नींद

advocate-ln-parashar-asked-rti-information-against-aravali-illegal-encroachment

फरीदाबाद, 12 सितंबर: कोर्ट में करप्शन के खिलाफ लड़ाई छेड़ने वाले शहर के वरिष्ठ वकील और जिला बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान एल एन पाराशर ने अब अरावली कब्जा मुक्त कराओ अभियान शुरू किया है, उन्होंने RTI के जरिये सारा रिकॉर्ड मंगवाया है और अवैध निर्माणों, इनमें शामिल अधिकारियों के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में जाने का ऐलान किया है.

वकील पाराशर ने कहा कि मैं अवैध निर्माणों के साथ साथ अवैध निर्माण करने की इजाजत देने वाले अधिकारियों की संपत्ति की जांच भी कराऊंगा, मैंने फरीदाबाद में नियुक्त हुए अब तक के सभी बड़े अधिकारियों (MCF कमिश्नर, फारेस्ट अफसर, उपायुक्त) की जानकारी मांगी है, इसके अलावा 1992 के बाद बने सभी स्कूलों, कॉलेजों, फार्म हाउस, इमारतों, सोसाइटी, वेंकट हॉल, मैरिज हॉल की जानकारी मांगी है और इनके मालिकों का ब्यौरा भी माँगा है.

उन्होंने कहा कि डिलाईट गार्डन में निर्माण पर रोक लगने के बाद भी अवैध निर्माण क्यों जारी है, नगर निगम और प्रशासन क्या कर रहा है. अगर उपरोक्त लोग PLA एक्ट का उल्लंघन कर रहे हैं तो उसके भी जानकारी दी जाए.


सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Politics

Post A Comment:

0 comments: